गजेंद्र सिंह। ...... अभी उम्मीदवारों की घोषणा हुई नही, ओर ओपिनियन पोल में एबीपी न्यूज-सी वोटर ने सरकारें भी बनवा दी ?
इस बार भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों का चरित्र और ईमानदारी से काम करने एवं वादे- वादाखिलाफी तय करेगी हार जीत,,,फिर तय होगा,,कौन बनेगा प्रदेश का रखवाला!!एबीपी न्यूज़-सीवोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन बीजेपी पर कांग्रेस दो प्रतिशत वोट के साथ बढ़त बनाती दिख रही है. अन्य के हिस्से 18 प्रतिशत वोट आने की संभावना है. कांग्रेस को 117 तो बीजेपी को 106 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से सात सीटें मिलती दिख रही हैं. 2013 के नतीजों के आधार पर देखें बीजेपी को 59 सीटों का नुकसान हो रहा है.
मध्य प्रदेश में एबीपी न्यूज- सी वोटर का ओपिनियन पोल
विधानसभा में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 40%
कांग्रेस- 42%
अन्य- 18 %
किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 230
बीजेपी- 106
कांग्रेस- 117
अन्य- 7
इस बार भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों का चरित्र और ईमानदारी से काम करने एवं वादे- वादाखिलाफी तय करेगी हार जीत,,,फिर तय होगा,,कौन बनेगा प्रदेश का रखवाला!!एबीपी न्यूज़-सीवोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन बीजेपी पर कांग्रेस दो प्रतिशत वोट के साथ बढ़त बनाती दिख रही है. अन्य के हिस्से 18 प्रतिशत वोट आने की संभावना है. कांग्रेस को 117 तो बीजेपी को 106 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के हिस्से सात सीटें मिलती दिख रही हैं. 2013 के नतीजों के आधार पर देखें बीजेपी को 59 सीटों का नुकसान हो रहा है.
मध्य प्रदेश में एबीपी न्यूज- सी वोटर का ओपिनियन पोल
विधानसभा में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 40%
कांग्रेस- 42%
अन्य- 18 %
किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 230
बीजेपी- 106
कांग्रेस- 117
अन्य- 7
एक टिप्पणी भेजें