गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ... पन्ना मध्यप्रदेश के पन्ना जिला की एनएमडीसी खनन परियोजना हीरा खनन के लिए जानी जाती है। यहां कब किस मजदूर की किस्मत बदल जाए ये कोई नहीं जानता है। हजारों मजदूर हीरे की चमक देखने के लिए रात-दिन कार्य में लगे रहते है। बस इसी दिन का उनको इंतजार रहता है कि आखिरकार हीरा कब मिलेगा और उनका सपना कब सच होगा। एक ऐसा ही मामला मंगलवार की सुबह सामने आया जब एक मजदूर 42 कैरेट का हीरा पाने के बाद खुशी के मारे झूम उठा। फिर हीरा कार्यालय पहुंचकर हीरा अधिकारी को मामले की जानकारी दी। हीरा अधिकारी ने बताया कि मजदूर का उत्साह देखते ही बनता था। उत्साह भी क्यों न हो क्योंकि उसका सपना जो आज सच हुआ है।...
फिर एक मजदूर की चमकी किस्मत, मिला करोड़ों का डायमंड
हीरों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है MP का यह जिला,
एक टिप्पणी भेजें