टोंकखुर्द( विजेन्द्रसिंह ठाकुर)चिडावद के योगेश, मणि शंकर वर्मा के पिता श्री व टोंक खुर्द प्रेस क्लब के सहसचिव नन्नू पटेल पत्रकार के मामा सेवा निर्वन्त प्रधान आरक्षक श्री माखन लाल वर्मा 70 वर्ष निवासी चिड़ावद गत दिवस निधन हो गया श्री वर्मा ईमानदार सेवाभावी धार्मिक की व्यक्ति थे जीने लोग काका के नाम से जाना करते थे अभी हाल मुकाम इनका पीतमपुर था इनके निधन पर सैकड़ों ग्रामीण जनों ने शव यात्रा में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की वही टोंकखुर्द प्रेस क्लब ने भी काका साहाब को श्रद्धांजलि दी जिसमें सुमेरसिंह यादव, शिवजी राम पटेल,रविंद्रसिंह गौर, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, विजेंद्र दांगी, रोहित सिसोदिया आदि उपस्थित थे।
पत्रकार को मामा शोक
श्री वर्मा ईमानदार सेवाभावी धार्मिक की व्यक्ति थे
एक टिप्पणी भेजें