टोंकखुर्द कन्या विद्यालय की प्राचार्या नही रहती समय पर पंचनामा बनाया
टोंकखुर्द। शासकीय कन्याशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या आये दिन रहती है अनुपस्थियत स्थानीय नागरिकों ने बनाया पंचनामा। टोंकखुर्द शासकीय कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निर्मलासिंह समय पर विद्यालय में उपस्थित नही रहती और आये दिन अनुपस्थित भी रहती है जिसके कारण करीब 600 बालिकाओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जब कि शासन का नियम है कि कर्मचारियों द्वारा समय पर ड्यूटी दे लेकिन सिंह इंदौर से टोंकखुर्द अपडाउन करती है वही लिपिक दिन भर गायब रहता है उसी को लेकर आज स्थानीय नागरिकों ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया जिसमें वासुदेव सोलंकी, मेहरबानसिंह धाकड़, रऊफ कुरेशी, दिलीप बार्गल, छोटू झाला, रवि चौहान, अनुज मंडलोई आदि ने पंचनामा बनाकर निर्वाचन आयोग को भेजे गे।
टोंकखुर्द। शासकीय कन्याशाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या आये दिन रहती है अनुपस्थियत स्थानीय नागरिकों ने बनाया पंचनामा। टोंकखुर्द शासकीय कन्या विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निर्मलासिंह समय पर विद्यालय में उपस्थित नही रहती और आये दिन अनुपस्थित भी रहती है जिसके कारण करीब 600 बालिकाओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जब कि शासन का नियम है कि कर्मचारियों द्वारा समय पर ड्यूटी दे लेकिन सिंह इंदौर से टोंकखुर्द अपडाउन करती है वही लिपिक दिन भर गायब रहता है उसी को लेकर आज स्थानीय नागरिकों ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया जिसमें वासुदेव सोलंकी, मेहरबानसिंह धाकड़, रऊफ कुरेशी, दिलीप बार्गल, छोटू झाला, रवि चौहान, अनुज मंडलोई आदि ने पंचनामा बनाकर निर्वाचन आयोग को भेजे गे।
एक टिप्पणी भेजें