इंदौर/ मप्र प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने बताया है कि 29 एवं 30 अक्टूबर को अखिल भारतीय काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी मप्र के मालवा- निमाड़ के दौरे पर रहेंगे वे इस दौरान इंदौर उज्जैन, झाबुआ, धार, खरगोन जिले में मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी व चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
श्री राहुल गांधी जी के 29 एवं 30 अक्टूबर विस्तृत कार्यक्रम:
🔷29 अक्टूबर
🔷 सुबह 9:40 पर इंदौर विमानतल पर आगमन
🔷 सुबह 10:45 पर इंदौर से हेलिकॉप्टर द्वारा उज्जैन 🔷 दोपहर 11:15 पर उज्जैन पुलिस लाईन
🔷 दोपहर 11:30 से 12:15 पर महाकाल मंदिर
🔷 दोपहर 12:30 से 1:30 दशहरा मैदान उज्जैन में सभा।
🔷 दोपहर 2:20 पर उज्जैन से झाबुआ के लिए रवाना
🔷 दोपहर 3 बजे झाबुआ आगमन
🔷 दोपहर 3:20 से 4:20 झाबुआ कालेज ग्राउंड में सभा।
🔷 शाम 4:40 पर झाबुआ से हेलिकॉप्टर द्वारा इंदौर प्रस्थान
🔷 शाम 5:25 इंदौर विमानतल आगमन
🔷 शाम 5:45 से शाम 7 बजे तक इंदौर में रोड शो। रोड शो बड़ा गणपति से प्रारंभ होकर मल्लहार गंज, लोहार पट्टी, इतवारिया बाजार, मालगंज, नरसिंह चौक, बम्बई बाजार, जवाहर मार्ग, यशवन्त रोड चौराहा होते हुए राजबाड़ा चौक में समाप्त होगा 🔷 शाम 7:बजे से 7:40 तक राजबाड़ा चौक इंदौर में सभा।
🔷 रात्रि विश्राम होटल रेडीसन इंदौर।
🇮🇪 30 अक्टूबर को इंदौर
🔷 सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होटल रेडीसन में मीडिया के संपादकों और पत्रकारों से चाय पर अनौपचारिक चर्चा।
🔷10 बजे से 10:30 बजे आरक्षित है।
🔷 10:45 से 11:30 तक इंदौर में आनंद माथुर सभागृह में बिजनेसमेन कम्युनिटी एवं प्रोफेशनल से चर्चा ।
🔷 11:45 को इंदौर विमानतल से धार प्रस्थान।
🔷 दोपहर 12:15 पर धार हेलीपैड पुलिस लाईन में आगमन।
🔷 दोपहर 12:25 से 1:25 तक धार में कॉलेज ग्राउंड में सभा।
🔷दोपहर 1:25 से 2 बजे तक आरक्षित ।
🔷 दोपहर 2:15 धार से खरगोन के लिए प्रस्थान।
🔷 दोपहर 2:55 पर खरगोन आगमन।
🔷 दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक खरगोन में मेला ग्रउंड में सभा।
🔷शाम 4:10 खरगोन से हेलिकॉप्टर द्वारा महू- इंदौर आगमन।
🔷शाम 4:50 से 5 बजे तक महू भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ।
🔷 शाम 5:10 से 6:10 पर न्यू दशहरा मैदान महू में सभा ।
🔷शाम 6:15 पर महू से वाय रोड इंदौर विमानतल आगमन।
🔷 शाम 7 बजे इंदौर विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान।
🔷 रात्रि 8 बजे दिल्ली पहुंचेगे।
भवदीय
मप्र कांग्रेस कमेटी मिडिया विभाग
श्री राहुल गांधी जी के 29 एवं 30 अक्टूबर विस्तृत कार्यक्रम:
🔷29 अक्टूबर
🔷 सुबह 9:40 पर इंदौर विमानतल पर आगमन
🔷 सुबह 10:45 पर इंदौर से हेलिकॉप्टर द्वारा उज्जैन 🔷 दोपहर 11:15 पर उज्जैन पुलिस लाईन
🔷 दोपहर 11:30 से 12:15 पर महाकाल मंदिर
🔷 दोपहर 12:30 से 1:30 दशहरा मैदान उज्जैन में सभा।
🔷 दोपहर 2:20 पर उज्जैन से झाबुआ के लिए रवाना
🔷 दोपहर 3 बजे झाबुआ आगमन
🔷 दोपहर 3:20 से 4:20 झाबुआ कालेज ग्राउंड में सभा।
🔷 शाम 4:40 पर झाबुआ से हेलिकॉप्टर द्वारा इंदौर प्रस्थान
🔷 शाम 5:25 इंदौर विमानतल आगमन
🔷 शाम 5:45 से शाम 7 बजे तक इंदौर में रोड शो। रोड शो बड़ा गणपति से प्रारंभ होकर मल्लहार गंज, लोहार पट्टी, इतवारिया बाजार, मालगंज, नरसिंह चौक, बम्बई बाजार, जवाहर मार्ग, यशवन्त रोड चौराहा होते हुए राजबाड़ा चौक में समाप्त होगा 🔷 शाम 7:बजे से 7:40 तक राजबाड़ा चौक इंदौर में सभा।
🔷 रात्रि विश्राम होटल रेडीसन इंदौर।
🇮🇪 30 अक्टूबर को इंदौर
🔷 सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होटल रेडीसन में मीडिया के संपादकों और पत्रकारों से चाय पर अनौपचारिक चर्चा।
🔷10 बजे से 10:30 बजे आरक्षित है।
🔷 10:45 से 11:30 तक इंदौर में आनंद माथुर सभागृह में बिजनेसमेन कम्युनिटी एवं प्रोफेशनल से चर्चा ।
🔷 11:45 को इंदौर विमानतल से धार प्रस्थान।
🔷 दोपहर 12:15 पर धार हेलीपैड पुलिस लाईन में आगमन।
🔷 दोपहर 12:25 से 1:25 तक धार में कॉलेज ग्राउंड में सभा।
🔷दोपहर 1:25 से 2 बजे तक आरक्षित ।
🔷 दोपहर 2:15 धार से खरगोन के लिए प्रस्थान।
🔷 दोपहर 2:55 पर खरगोन आगमन।
🔷 दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक खरगोन में मेला ग्रउंड में सभा।
🔷शाम 4:10 खरगोन से हेलिकॉप्टर द्वारा महू- इंदौर आगमन।
🔷शाम 4:50 से 5 बजे तक महू भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे ।
🔷 शाम 5:10 से 6:10 पर न्यू दशहरा मैदान महू में सभा ।
🔷शाम 6:15 पर महू से वाय रोड इंदौर विमानतल आगमन।
🔷 शाम 7 बजे इंदौर विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान।
🔷 रात्रि 8 बजे दिल्ली पहुंचेगे।
भवदीय
मप्र कांग्रेस कमेटी मिडिया विभाग
एक टिप्पणी भेजें