भक्ति मय माहोल मे हवन हुआ सम्पन्न
आश्विन नवरात्री महोत्सव का हुआ समापन
श्री दुधाखेडी माताजी
पंडित.ब्रजेश/ Sunil Mali
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील मे स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम जगत जननी श्री केसर बाई महारानी दुधाखेडी माताजी की पावन धरा पर चल रहे 9 दिवसीय आश्विन शारदीय नवरात्रि मे गुरुवार को महा दुर्गा नवमी पर्व पर हवन के उपरांत इस महोत्सव का समापन हुआ।
अधिक जानकारी देते हुए मंदिर कर्मचारी पंडित.ब्रजेश शर्मा ने बताया कि इस नो दिवसीय आयोजन मे मातारानी के अनन्य लाखों भक्तो ने अपनी श्रद्धा, भक्ति से पूजा, अर्चना ,भजन, रात्रि जागरण, मातारानी के दर्शन का लाभ प्राप्त कर अपने मंगलमय जीवन स्वास्थ के कामना दिन रात की गई।
अनुमान है कि इस नो दिवसीय महोत्सव मे 10 लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने माताजी के दर्शन का लाभ लिया। महादुर्गा नवमी को भी भक्तो की अपार भीड़ मंदिर एवम मेला परिसर मे देखी गई।
दोपहर 12 बजे माताजी के सम्मुख समस्त ग्राम दुधाखेडी वासियों द्वारा शोभा यात्रा के साथ हवन सामग्री को लाया गया।
पंडित.दिनेश जी शर्मा के आचार्यत्व मे दुधाखेडीमंदिर के अखण्ड उपवास बैठकी भक्त श्री बाबू नाथ जी योगी एवं ग्राम वासी श्री पटेल देवीलाल जी, श्री वजे सिंह जी, श्री ठाकुर राम सिंह जी, श्री शिव लाल जी पाटीदार,श्री मोतीलाल जी पटेल द्वारा ग्राम के भक्तो,माताओं एवं माताजी के अनन्य हजारो भक्तो की गरिमामय उपस्थिति मे हवन की आहुतियां माताजी के सम्मुख अर्पित की गई हवन के हवन के दौरान दर्शन व्यवस्था सुचारूरूप से जारी रही जिसमे भानपुरा पुलिस थाना प्रभारी श्री गोपाल सिंह जी चोहान, महिला सुरक्षा प्रभारी उप निरक्षक श्री मति प्रीति जी कटारे, मेला प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक श्री गेंदालाल जी पलासिया, सशस्त्र पुलिस बल, महिला आरक्षक, ग्राम कोटवार पुरुष महिला पूरे समय मौजूद रहे।
माताजी के महाप्रसादी भंडारे मे भी हजारों भक्तो ने भोजन प्रसादी को ग्रहण किया जिसमे मातारानी के भक्तो ने परोसगारी अन्य व्यवस्थाओ मे अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया । इस नो दिवसीय आयोजन मे राजस्व विभाग भानपुरा के ग्राम पटवारी जगदीश बामनिया अन्य पटवारी गण तहसील कर्मचारी ,मंदिर लेखापाल श्री नरेन्द्र शर्मा अन्य मंदिर कर्मचारी, स्थाई,अस्थाई सफाई कर्मचारी, पैरा मेडिकल,स्वास्थ विभाग,फायर ब्रिगेड कर्मचारी,भी पूरे समय व्यवस्थाओ पर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहे।
प्रशाशनिक अधिकारियों मे तहसीलदार श्री नारायण जी नांदेडा अन्य द्वारा भी समस्त मूलभूत व्यवस्थाओ का निरक्षण पूरे समय किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे श्री दुर्गा कला मंडल के कलाकारो द्वारा राम लीला का मंचन किया गया जिसका समापन शुक्रवार विजया दशमी को होगा।
दशहरे का पूजन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत दुधाखेडी सरपंच प्रतिनिधि श्री किशोर पाटीदार एवं ग्राम वासियों, मंदिर पुजारियों, मंदिर कर्मचारीयो द्वारा बारी बारी से माताजी की महाआरती उतारी जाएगी उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा मंदिर पुजारी एवं ब्राह्मणों का सम्मान किया जाएगा।
आश्विन नवरात्री महोत्सव का हुआ समापन
श्री दुधाखेडी माताजी
पंडित.ब्रजेश/ Sunil Mali
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील मे स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम जगत जननी श्री केसर बाई महारानी दुधाखेडी माताजी की पावन धरा पर चल रहे 9 दिवसीय आश्विन शारदीय नवरात्रि मे गुरुवार को महा दुर्गा नवमी पर्व पर हवन के उपरांत इस महोत्सव का समापन हुआ।
अधिक जानकारी देते हुए मंदिर कर्मचारी पंडित.ब्रजेश शर्मा ने बताया कि इस नो दिवसीय आयोजन मे मातारानी के अनन्य लाखों भक्तो ने अपनी श्रद्धा, भक्ति से पूजा, अर्चना ,भजन, रात्रि जागरण, मातारानी के दर्शन का लाभ प्राप्त कर अपने मंगलमय जीवन स्वास्थ के कामना दिन रात की गई।
अनुमान है कि इस नो दिवसीय महोत्सव मे 10 लाख से अधिक दर्शनार्थियों ने माताजी के दर्शन का लाभ लिया। महादुर्गा नवमी को भी भक्तो की अपार भीड़ मंदिर एवम मेला परिसर मे देखी गई।
दोपहर 12 बजे माताजी के सम्मुख समस्त ग्राम दुधाखेडी वासियों द्वारा शोभा यात्रा के साथ हवन सामग्री को लाया गया।
पंडित.दिनेश जी शर्मा के आचार्यत्व मे दुधाखेडीमंदिर के अखण्ड उपवास बैठकी भक्त श्री बाबू नाथ जी योगी एवं ग्राम वासी श्री पटेल देवीलाल जी, श्री वजे सिंह जी, श्री ठाकुर राम सिंह जी, श्री शिव लाल जी पाटीदार,श्री मोतीलाल जी पटेल द्वारा ग्राम के भक्तो,माताओं एवं माताजी के अनन्य हजारो भक्तो की गरिमामय उपस्थिति मे हवन की आहुतियां माताजी के सम्मुख अर्पित की गई हवन के हवन के दौरान दर्शन व्यवस्था सुचारूरूप से जारी रही जिसमे भानपुरा पुलिस थाना प्रभारी श्री गोपाल सिंह जी चोहान, महिला सुरक्षा प्रभारी उप निरक्षक श्री मति प्रीति जी कटारे, मेला प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक श्री गेंदालाल जी पलासिया, सशस्त्र पुलिस बल, महिला आरक्षक, ग्राम कोटवार पुरुष महिला पूरे समय मौजूद रहे।
माताजी के महाप्रसादी भंडारे मे भी हजारों भक्तो ने भोजन प्रसादी को ग्रहण किया जिसमे मातारानी के भक्तो ने परोसगारी अन्य व्यवस्थाओ मे अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया । इस नो दिवसीय आयोजन मे राजस्व विभाग भानपुरा के ग्राम पटवारी जगदीश बामनिया अन्य पटवारी गण तहसील कर्मचारी ,मंदिर लेखापाल श्री नरेन्द्र शर्मा अन्य मंदिर कर्मचारी, स्थाई,अस्थाई सफाई कर्मचारी, पैरा मेडिकल,स्वास्थ विभाग,फायर ब्रिगेड कर्मचारी,भी पूरे समय व्यवस्थाओ पर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते रहे।
प्रशाशनिक अधिकारियों मे तहसीलदार श्री नारायण जी नांदेडा अन्य द्वारा भी समस्त मूलभूत व्यवस्थाओ का निरक्षण पूरे समय किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे श्री दुर्गा कला मंडल के कलाकारो द्वारा राम लीला का मंचन किया गया जिसका समापन शुक्रवार विजया दशमी को होगा।
दशहरे का पूजन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत दुधाखेडी सरपंच प्रतिनिधि श्री किशोर पाटीदार एवं ग्राम वासियों, मंदिर पुजारियों, मंदिर कर्मचारीयो द्वारा बारी बारी से माताजी की महाआरती उतारी जाएगी उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा मंदिर पुजारी एवं ब्राह्मणों का सम्मान किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें