राजेश राठौड़ की रिपोर्ट...... पेटलावद झकनावदा डाक विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्रांच पोस्ट मास्टर झकनावदा सम्मानित हुए।
लेखा डाकघर रायपुरिया के ब्रांच ऑफिस झकनावदा के ब्रांच पोस्ट मास्टर सुनील कुमार सिंदे को उनके ग्रामीण डाक जीवन बीमा में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर श्री राकेश कुमार द्वारा झाबुआ मुख्य ब्रांच हेड ऑफिस ने प्रशंसा पत्र व पुरुस्कार भेटकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सुपरिंटेंडेंट रतलाम श्री प्रवीण श्रीवास्तव एएसपी झाबुआ श्री मुकेश लॉड रायपुरिया एस पीएम श्री के एल पडियार द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस पर सिंदे को उनके इष्ट मित्रो ने बधाईया दी।
लेखा डाकघर रायपुरिया के ब्रांच ऑफिस झकनावदा के ब्रांच पोस्ट मास्टर सुनील कुमार सिंदे को उनके ग्रामीण डाक जीवन बीमा में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर श्री राकेश कुमार द्वारा झाबुआ मुख्य ब्रांच हेड ऑफिस ने प्रशंसा पत्र व पुरुस्कार भेटकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सुपरिंटेंडेंट रतलाम श्री प्रवीण श्रीवास्तव एएसपी झाबुआ श्री मुकेश लॉड रायपुरिया एस पीएम श्री के एल पडियार द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस पर सिंदे को उनके इष्ट मित्रो ने बधाईया दी।
एक टिप्पणी भेजें