टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह टोंकखुर्द- सैंधव समाज के लोगो ने दी सोनू ठाकुर को श्रद्धांजलि । ग्राम मेहतवाड़ा के श्री कैलाश सिंह ठाकुर के सुपुत्र व श्री कमल सिंह श्री अजाप सिंह, श्री रतन सिंह एव श्री सोभाल सिंह ठेकेदार के भतीजे सोनू ठाकुर का कल शनिवार शाम को करंट लगने से निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 21-10-2018 को प्रातःकाल 10 बजे किया गया जिसमे सैंधव समाज के कई सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया सैंधव समाज मे यह बहुत दुःखद घटना है समाजिक लोगो ने दिवंगत आत्मा को स्वर्ग मैं वास प्रदान करें एव साथ ही घर परिवार व सगे-संबंधियों को इस वज्राघात रूपी कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्राथना ईश्वर से कीठाकुर
सोनू ठाकुर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
सैंधव समाज के लोगो ने दी सोनू ठाकुर को श्रद्धांजलि ।
एक टिप्पणी भेजें