आशीष जैन। ..... उज्जैन अनूठा विरोध
एंकर :- संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर निकले rss के पथ संचलन का प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव ने अनूठे अंदाज में विरोध किया, चेतन यादव हाथों में राम मंदिर निर्माण की तख्ती लेकर खड़े हो गए जिसे देखकर हजारों स्वयं सेवकों ने अपने सिर झुका लिए इनमें सांसद चिंतामणि मालवीय, विधायक सहित मंत्री जैन भी शामिल थे
वीओ :-- राम मंदिर का मुद्दा संघ के लिए हमेशा संवेदनशील रहा है, इसी मुद्दे पर देश मे भाजपा की सरकार आई, हिंदुत्व की अलख जगी और साधु संतों के साथ जनता का भी आशीष भाजपा को मिला लेकिन साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी राम मंदिर को लेकर भाजपा सरकार कोई ठोस और कारगर कदम नही उठा पाई जिसके कारण सरकार के साथ ही RSS को भी लोगो की भारी आलोचना सहना पड़ रही है , संघ प्रमुख राम भागवत भी अब कोर्ट की बजाय अध्यादेश से राम मंदिर के मार्ग प्रशस्त करने की अपील करने लगे है, ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस को भी आरएसएस को घेरने का मुद्दा मिल गया है , शुक्रवार को दशहरे पर निकले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथसंचलन को प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव ने राम मंदिर निर्माण करवाने की तख़्तिया दिखाई, चेतन यादव देवासगेट स्थित होटल पर खड़े हो गए और पथ संचलन में शामिल मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय , विधायक मोहन यादव सहित तमाम स्वयं सेवकों से राम मंदिर निर्माण की गुजारिश की जिसे देखकर सभी ने अपने सिर नीचे झुका लिए, चेतन यादव सभी से गुजारिश करते नजर आए कि राम मंदिर का निर्माण करवा दो, जिसे देख स्वयं सेवक शर्मसार हो गए और चेतन यादव से आंख नही मिला सके ।
एकटेंशन .....
एंकर :- संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर निकले rss के पथ संचलन का प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन यादव ने अनूठे अंदाज में विरोध किया, चेतन यादव हाथों में राम मंदिर निर्माण की तख्ती लेकर खड़े हो गए जिसे देखकर हजारों स्वयं सेवकों ने अपने सिर झुका लिए इनमें सांसद चिंतामणि मालवीय, विधायक सहित मंत्री जैन भी शामिल थे
वीओ :-- राम मंदिर का मुद्दा संघ के लिए हमेशा संवेदनशील रहा है, इसी मुद्दे पर देश मे भाजपा की सरकार आई, हिंदुत्व की अलख जगी और साधु संतों के साथ जनता का भी आशीष भाजपा को मिला लेकिन साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी राम मंदिर को लेकर भाजपा सरकार कोई ठोस और कारगर कदम नही उठा पाई जिसके कारण सरकार के साथ ही RSS को भी लोगो की भारी आलोचना सहना पड़ रही है , संघ प्रमुख राम भागवत भी अब कोर्ट की बजाय अध्यादेश से राम मंदिर के मार्ग प्रशस्त करने की अपील करने लगे है, ऐसे में विपक्षी दल कांग्रेस को भी आरएसएस को घेरने का मुद्दा मिल गया है , शुक्रवार को दशहरे पर निकले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथसंचलन को प्रदेश कांग्रेस सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव ने राम मंदिर निर्माण करवाने की तख़्तिया दिखाई, चेतन यादव देवासगेट स्थित होटल पर खड़े हो गए और पथ संचलन में शामिल मंत्री पारस जैन, सांसद चिंतामणि मालवीय , विधायक मोहन यादव सहित तमाम स्वयं सेवकों से राम मंदिर निर्माण की गुजारिश की जिसे देखकर सभी ने अपने सिर नीचे झुका लिए, चेतन यादव सभी से गुजारिश करते नजर आए कि राम मंदिर का निर्माण करवा दो, जिसे देख स्वयं सेवक शर्मसार हो गए और चेतन यादव से आंख नही मिला सके ।
एकटेंशन .....
एक टिप्पणी भेजें