मुख्यमंत्री का इंतजार करते रह गए सभी मंत्री सिंधिया फूल चढ़ाकर निकल लिये

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ....  ग्वालियर।मध्य प्रदेश में होने वाला इस साल का विधानसभा चुनाव बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है। चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और गुना सांसद सिंधिया 14 साल से सत्ता पर राज कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे है। चाहे लोकार्पण की बात हो या शिलान्यास की या फिर सोशल मीडिया के सर्वे की हर जगह सिंधिया शिवराज से एक कदम आगे चल रहे है । हर बात में सिंधिया शिवराज से पहले बाजी मार सुर्खियां बंटोर लेते है ।ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है, यहां शुक्रवार को बीजेपी की वरिष्ठ नेता राजमाता सिंधिया की जन्मशताब्दी पर  कटोराताल रोड स्थित छत्री परिसर पर कार्यक्रम रखा गया था, मंत्री यशोधरा राजे, जयभान सिंह पवैया समेत भाजपाई नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजघराने की टोपी पहनकर मंच पर पहुंचे और दादी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मंच के पीछे बने गेट से बाहर चले गए।
ये सब नजारा देख मंच पर खड़े मंत्री भी हैरान थे, अभी मंत्रियों में इसको लेकर चर्चा चल ही रही थी, कि ठीक पांच मिनट बाद शिवराज मंच पर पहुंच गए। उन्होंने राजमाता की समाधि पर पुष्प माला अर्पित की और वे थोड़ी देर यहां रुककर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए।भाजपा के मंच पर सिंधिया का शिवराज से पहले आना और भाजपा के मंत्रियों के सामने पहले राजमाता को पुष्प अर्पित करके निकल जाना अब चर्चा का विषय बन गया है। भाजपा नेताओं में घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है।नजारा देख कर तो ऐसा लग रहा है कि सिंधिया शिवराज को सीधी टक्कर दे रहे है।

हर बात में सिंधिया शिवराज से पहले बाजी मार सुर्खियां बंटोर लेते है