टोंकखुर्द में बापू की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर किसी को नहीं मिला समय । पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने टोंकखुर्द को सन 2002 में गांव से नगर बना कर कांग्रेस पार्टी से नॉमीनेट कर अध्यक्ष बनाया था उसके बाद सन 2004 चुनाव हुए जिसमें फिर उन्ही ने चुनाव जीता उसके बाद भाजपा के उम्मीदवार विजयी हुए। फिर भाजपा ने अपना अध्यक्ष चुना ओर अभी अध्यक्ष पद पर ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा है। गाँव से नगर पंचायत की सौगात रहवासियों को मिली आज तक करोड़ो का विकाश कार्य भी हुए। लेकिन किसी जिम्मेदार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करना या उनको नगर के प्रमुख मार्ग पर या कोई विशेष स्थान जो गांधी जी के नाम से स्थापित कर नगर को मुख्यपहचान हो ऐसा देखने को नही मिला। वर्तमान अध्यक्ष ने रावलचौक में गाँधी जी प्रतिमा स्थापित करने का किया प्रस्ताव पास लेकिन स्थानीय नेता उनकी जयंती पर भी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होने के कारण बंद ताले खोलकर अंदर लगी तस्वीर को हार पिनाकर व फोटो खिंचवाकर वापिस ताले में बंद करदेते है। राष्टपिता महात्मा गांधी जिन्होंने देश के लिए पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया लेकिन आज की नई पीढ़ी उनको कैसे याद रखेगा यह विचारणीय है। टोंकखुर्द गांव से नगर में तब्दील हुए करीब 16 वर्ष होगये लेकिन गाँधी जी के नाम को लेकर सिर्फ नगर परिषद ने एक वार्ड क्रमांक 06 का ही नाम रखा बाकी उनकी प्रतिमा स्थापित नही हुई।
इनका कहना है
टोंकखुर्द नगर में गाँधी जी की प्रतिमा रावलचौक में बहुत जल्द स्थापित होगा हमने प्रस्ताव बना कर भेजा है
ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा
अध्यक्ष नगरपरिषद टोंकखुर्द
जब इस विषय मे नगरपरिषद सीएमओ सविता सोनी से सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन उठाने की भी जहमत नही की
ओर बाकी जिमेदार भी इस समाचार को लेकर बचना चाहे
इनका कहना है
टोंकखुर्द नगर में गाँधी जी की प्रतिमा रावलचौक में बहुत जल्द स्थापित होगा हमने प्रस्ताव बना कर भेजा है
ठाकुर महेंद्रसिंह चावड़ा
अध्यक्ष नगरपरिषद टोंकखुर्द
जब इस विषय मे नगरपरिषद सीएमओ सविता सोनी से सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन उठाने की भी जहमत नही की
ओर बाकी जिमेदार भी इस समाचार को लेकर बचना चाहे
एक टिप्पणी भेजें