सुनील माली भानपुरा क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम लाखो भक्तो की आस्था के केंद्र चमत्कारी मंदिर श्री केसर बाई महारानी दुधाखेडी माताजी के दान पात्र आश्विन नवरात्रि महोत्सव के बाद प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री ओ.पी. श्री वास्तव एवं मंदिर समिति सचिव एस. डी. एम गरोठ श्री अनुकुल जी जैन के आदेशानुसार भानपुरा तहसीलदार श्री नारायण जी नांदेडा भानपुरा राजस्व निरीक्षक श्री राकेश जी चौहान की उपस्थिति मे ग्राम पटवारी श्री जगदीश जी बामनिया द्वारा 29 अक्टूम्बर सोमवार को खोला गया।अधिक जानकारी देते हुए रात्रि मंदिर कर्मचारी पंडित.ब्रजेश शर्मा ने बताया कि....
प्रथम दिवस देर शाम तक चली गणना का आंकड़ा 24 लाख 61 हजार रुपये रहा।
गणना का कार्य राजस्व विभाग भानपुरा पटवारी गण, शिक्षा विभाग गणक , मंदिर पुजारी ,मंदिर कर्मचारी,समीपस्थ ग्रामो के कोटवार एवं जिला सहकारी बैंक शाखा बाबुल्दा के कर्मचारियों द्वारा सम्पन्न किया गया।
सुरक्षा के मद्देनजर गणना की रिकॉर्डिंग सी.सी.टी.वी. कैमरे से की गई।आगामी दिनों मे भी गणना का कार्य जारी रहेगा।
प्रथम दिवस देर शाम तक चली गणना का आंकड़ा 24 लाख 61 हजार रुपये रहा।
गणना का कार्य राजस्व विभाग भानपुरा पटवारी गण, शिक्षा विभाग गणक , मंदिर पुजारी ,मंदिर कर्मचारी,समीपस्थ ग्रामो के कोटवार एवं जिला सहकारी बैंक शाखा बाबुल्दा के कर्मचारियों द्वारा सम्पन्न किया गया।
सुरक्षा के मद्देनजर गणना की रिकॉर्डिंग सी.सी.टी.वी. कैमरे से की गई।आगामी दिनों मे भी गणना का कार्य जारी रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें