अब मौका मिला तो अमिट छाप छोड़ जाऊँगा ...

गरोठ से मनोज की रिपोर्ट ''''''मौका मिला तो 60 सालो का रिकार्ड तोड़ दिया ... अब मौका मिला तो अमिट छाप छोड़ जाऊँगा ... राजेश चोधरी
गरोठ - सोमवार शाम भाजपा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चोधरी द्वारा एक पत्रकार वार्ता रखी गई इस पत्रकारवार्ता में चोधरी द्वारा भाजपा से अबकी बार विधानसभा में स्वयम दावेदारी की बात कही गई विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और कई दावेदार अपनी दावेदारी को लेकर आश्वस्त है ऐसे में चोधरी की दावेदारी ने कई मायनों में भाजपा में नया धमाका कर दिया है चोधरी ने पत्रकारों को बताया कि साठ सालो से मेरा पूरा परिवार भाजपा के झंडे को थामे खड़ा है अपितु उस दौरान जब जनसंघ का निशान दीपक था संगठन के कई पदों पर रहते हुवे मुझे भाजपा से नगर परिषद के लिए मौका मिला जहाँ मेने आमजन की उम्मीदों से भी बढ़कर काम किया जो नगर का विकास बोल रहा है मेने पार्टी में पिछली बार भी अपनी दावेदारी रखी थी लेकिन किन्ही कारणों से वो अवसर मुझे नही मिल पाया इस बार भी मेने अपनी दावेदारी को आलाकमान के समक्ष रखा है पार्टी अगर मौका देती है तो क्षेत्र की जनता के दिलो पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाऊंगा ।' 

अब मौका मिला तो अमिट छाप छोड़ जाऊँगा ...