गरोठ। गरोठ संवाददाता मनोज राव की रिपोर्ट
सोंधिया राजपूत समाज पर जातिगत टिप्पणी व सफेमा कोर्ट मुंबई में दिए गए एक प्रतिवेदन में सोंधिया राजपूत समाज को कुख्यात तस्कर जैसे शब्दों से की गई व को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से वाहन रैली निकाल तहसील कार्यालय में मंगलवार को महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश के नाम समाज जन के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार अजय पाठक को ज्ञापन दिया।
सोंधिया राजपूत समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान ने ज्ञापन वाचन करते हुए पुलिस नीमच द्वारा विगत कुछ समय पूर्व कुछ लोगों के विरुद्ध सफेमा की कार्यवाही की गई जीरन पुलिस थाना प्रभारी कैसी चौहान द्वारा कार्रवाई में मुंबई कोर्ट सफेमा को दिया गया प्रतिवेदन मैं समाज के ऊपर नीमच मंदसौर प्रतापगढ़ चित्तौड़ जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली कुख्यात जाति जैसे शब्दों का उपयोग किया गया और संपूर्ण समाज के ऊपर काले धंधे संचालित करने का आरोप लगाया गया जिससे समाज अपने आप को अपमानित महसूस करता है और समाज जनों में आक्रोश है समाज जनों ने उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बाइट- शंम्भुसिह चौहान प्रदेश युवा अध्यक्ष, साैधिया राजपूत युवा संगठन मप्र
सोंधिया राजपूत समाज पर जातिगत टिप्पणी व सफेमा कोर्ट मुंबई में दिए गए एक प्रतिवेदन में सोंधिया राजपूत समाज को कुख्यात तस्कर जैसे शब्दों से की गई व को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से वाहन रैली निकाल तहसील कार्यालय में मंगलवार को महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश के नाम समाज जन के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार अजय पाठक को ज्ञापन दिया।
सोंधिया राजपूत समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान ने ज्ञापन वाचन करते हुए पुलिस नीमच द्वारा विगत कुछ समय पूर्व कुछ लोगों के विरुद्ध सफेमा की कार्यवाही की गई जीरन पुलिस थाना प्रभारी कैसी चौहान द्वारा कार्रवाई में मुंबई कोर्ट सफेमा को दिया गया प्रतिवेदन मैं समाज के ऊपर नीमच मंदसौर प्रतापगढ़ चित्तौड़ जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली कुख्यात जाति जैसे शब्दों का उपयोग किया गया और संपूर्ण समाज के ऊपर काले धंधे संचालित करने का आरोप लगाया गया जिससे समाज अपने आप को अपमानित महसूस करता है और समाज जनों में आक्रोश है समाज जनों ने उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बाइट- शंम्भुसिह चौहान प्रदेश युवा अध्यक्ष, साैधिया राजपूत युवा संगठन मप्र
एक टिप्पणी भेजें