टोंकखुर्द विजेंद्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द शक्तिमाता मंदिर कन्या भोज हुआ जिसमें नगर की समस्त बालिकाओ ने भाग लिया शाम को नवमी की माह आरती के बाद समिति द्वारा बालिकाओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें करीब 170 बालिकाओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नवरात्रि पर्व पर रोजाना आरती के बाद बालिकाओ द्वारा गरबे की प्रस्तुति दी जाती थी जिसमें नगर के हजारों रोजाना भक्त भाग लेते थे आज समापन पर सभी बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया समिति के विमल कुमार साँखला, करणसिंह गालोदिया, श्यामसिंह, लालसिंह, पंडित मुकेश जोशी, जगदीश गालोदिया, महेश मोदी,राजू विश्व कर्मा आदि उपस्थित थे। समापन पर अभिषेक जैन द्वारा 151 किलो केले का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश जोशी गुड्डू मामा ने किया आभार करणसिंह गालोदिया ने माना
मंदिर को विशेष विद्दयुत सजावट से सजाने में राठौर लाइट झोकर का सहयोग रहा।
मंदिर को विशेष विद्दयुत सजावट से सजाने में राठौर लाइट झोकर का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें