ट्रक ने स्क्टूर सवार दो यूवको को पीछे से टक्कर एक की मोत
इंदौर ( गजेंद्र सिंह );- पीपल्याहाना चौराहा पर रात एक ट्रक ने पीछे से स्कूटर सवार दो युवको को टक्कर मार दी हादसे में पीछे बैठे युवक की मोत हो गई जब की दूसरा घायल हे तिलक नगर पुलिस के अनुसार निरंजनपुर निविसि ३१ वर्षीय महेश साहू दोस्त संतोष के साथ देवास नाका स्थित ढाबा से खाना खाकर संतोष के यहाँ जा रहे थे गाड़ी संतोष चला रहा था इसी दौरान बँगाली चौराहा से पिपलिहना की और जा रहे वाहन ४०७ ( मप्र ०९ जी जी १४९८ ) ने रात १ बजे इन्हे पीछे से टक्कर मार दी इनमे दोनों युवक दूर जा कर गिरे महेश के सर में गम्भिर चोट आई थी राहगीरों की मदद से दोनों को my h में भर्ती कराया गया। जहा पर महेश को मृत बताया गया और संतोष को सर में ५ टाके आये है और हाथ फैक्चर है