310 क्वार्टर अवैध देशी मदिरा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
रतलाम संवाददाता मौ.हुसैन खान
रतलाम जिले के अन्तर्गत हो रही अवैध शराब के व्यापार को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी व अति पुलिस अधीक्षक महोदय प्रदीप शर्मा द्वारा श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय, जावरा जिला रतलाम को निर्देशित किया गया जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम के नेतृत्व में की टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु क्षेत्र में लगाया गया था । दिनांक 30.01.2019 को उक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी गण राजेश पिता चंपालाल निवासी इस्लाम नगर नया पुरा व भेरुलाल पिता मांगूलाल निवासी खेड़ा खेड़ी के कब्जे से 310 क्वार्टर अवैध देसी शराब एक टाटा के बोरे में भरा हुआ जप्त किया किया कीमती करीब 16,000/- रुपये का जप्त किया गया । टीम - निरीक्षक बी.एल. सोलंकी, उनि विजय सनस, उप निरीक्षक राकेश मेहरा, सउनि मोहम्मद युनुस खान, सउनि के. एस. चौहान, आर. 914 राहुल उपाध्याय, 719 मयंक जोशी, आरक्षक 915 मनोहर वाघेला ,आर चालक 482 महेन्द्र सिंह, आर 225 चैनराम पाटीदार,