Ratlam लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रतलाम संवाददाता मौ.हुसैन खान   

रतलाम जिले के अन्तर्गत हो रही अवैध शराब के व्यापार को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी व अति पुलिस अधीक्षक महोदय प्रदीप शर्मा द्वारा श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय, जावरा जिला रतलाम को निर्देशित किया गया जिनके निर्देशन पर थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा जिला रतलाम के नेतृत्व में की टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु क्षेत्र में लगाया गया था । दिनांक 30.01.2019 को उक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी गण  राजेश पिता चंपालाल  निवासी  इस्लाम नगर नया पुरा व भेरुलाल पिता मांगूलाल निवासी खेड़ा खेड़ी के कब्जे से 310 क्वार्टर अवैध देसी शराब  एक टाटा के बोरे में भरा हुआ जप्त किया किया कीमती करीब 16,000/- रुपये का जप्त किया गया । टीम - निरीक्षक बी.एल. सोलंकी, उनि विजय सनस, उप निरीक्षक राकेश मेहरा, सउनि मोहम्मद युनुस खान, सउनि के. एस. चौहान, आर. 914 राहुल उपाध्याय, 719 मयंक जोशी, आरक्षक 915 मनोहर वाघेला ,आर चालक 482 महेन्द्र सिंह, आर 225 चैनराम पाटीदार,

(मौ.हुसैन की रिपोर्ट)  
     ........ शहर में सोमवार दोपहर 1 घंटे के भीतर बदमाशों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में चेन लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैला दी  ।दोनों घटना बदमाश ने कोरियर बॉय बनकर अंजाम दी ।  ज्ञातव्य है कि शहर में पूर्व में भी इस तरह की दो वारदातें हो चुकी है, जिसका खुलासा भी अभी तक नहीं हो पाया है।
पहली वारदात दोपहर करीब 2:30 बजे राजीव नगर क्षेत्र में हुई  ।बदमाश ने यहां रहने वाले कमलेश पारीख की माताजी श्रीमती पुष्पा पारीख के गले से सोने की चेन लूट ली। फरियादी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार एक बदमाश कोरियर बाय बनकर आया और कोरियर लेने के लिए आवाज लगाई ।आवाज सुनकर श्रीमती पुष्पा घर के बाहर गई और कोरियर लेने के लिए घर में मौजूद पुरुष को बुलाने की बात कही ,जिस पर बदमाश ने उन्हें रोक दिया और कहा कि आप ही कागज पर साइन करके कोरियर ले लो ।जैसे ही वृद्धा कोरियर  लेने गई ,बदमाश ने उनके गले में पहन रखी चेन झपट ली और मोटरसाइकिल पर भाग गया। फरियादी के अनुसार आधी चेन टूट कर वहीं गिर गई और आधी चैन बदमाश ले जाने में कामयाब हो गया। सूचना मिलने पर सीएस विवेक सिंह चौहान और  औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

काटजू नगर में भी की वारदात
पुलिस जब राजीव नगर क्षेत्र में हुई पहली घटना की जानकारी जुटा रही थी, उसी दौरान काटजू नगर क्षेत्र में  बदमाशों ने चेन लूट की एक और वारदात को अंजाम दे दिया।  बदमाश ने काटजू नगर क्षेत्र निवासी श्रीमती उषा मकवाना के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया ।महिला के अनुसार कोरियर बॉय बनकर आए व्यक्ति ने दीपावली का ग्रीटिंग देने के लिए उन्हें बुलाया। जब वह घर  के बाहर आई तो बदमाश ने उनका नाम पूछा और कोरियर उन्हें दे दिया ।इसके बाद बदमाश जाने लगा और फिर पलट कर आया। बदमाश ने दूसरी बार में कागज पर साइन करने के लिए कहा और फिर जाने लगा ।तीसरी बार बदमाश फिर आया और महिला से मोबाइल नंबर मांगा और इसी दौरान बदमाश ने महिला के गले में पहन रखा मंगलसूत्र छीन लिया। महिला के अनुसार आधा मंगलसूत्र नहीं गिर गया और आधा मंगलसूत्र बदमाश ले जाने में सफल हो गया ।यहां भी सूचना मिलने पर सीएसपी और पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई ।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है। शहर में कुछ देर के अंतराल में हुई चेन लूट की दो घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत है

रतलाम:-( मो.हुसैन की रिपोर्ट)
जावरा शहर पुलिस ने जावरा बसस्टैंड के पास से एक लड़के को गिरफ्तार किया है जिसका नाम हनी है , ये इंदौर से 4 साल की बालिका कनिष्का का रेप और मर्डर कर फरार था , इससे पहले भी यह मंदसौर में 7 साल की एक बच्ची का रेप कर मर्डर कर चुका है , ये हुसैन टेकरी में रुका हुआ था ! इस आरोपी पर इंदौर पुलिस ने 30,000 का इनाम भी रखा था इस आरोपी को पकड़ने में जावरा पुलिस के सीएसपी आशुतोष बागरी जावरा शहर थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा व आरक्षक विष्णु चंद्रावत आरक्षक नरेंद्र हाड़ा आदि का योगदान रहा !

{मो.हुसैन की रिपोर्ट}
रतलाम जिले के जावरा मे हुसैन टेकरी शरीफ पर आयोजित होने वाले चेहल्लुम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण आज संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा तथा आईजी श्री राकेश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, डीआईजी श्री जितेंद्र कुशवाह, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री प्रदीप शर्मा,एसडीएम  जावरा श्री एम.एल. आर्य,एसडीओपी जावरा श्री आशुतोष बागरी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त आईजी ने निरीक्षण के दौरान जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सुनियोजित ढंग से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं हो। क्षेत्र में खोया-पाया का केंद्र संचालित किया जाए। लाउडस्पीकर पर महत्वपूर्ण घोषणाएं समय-समय पर प्रसारित करने की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर प्रबंधन कमेटी के मुतवल्ली श्री सरवर अली खान भी उपस्थित थे।

रतलाम :-( मो.हुसैन की रिपोर्ट) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये 14 हजार 36 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं और 1395 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं। इसी दौरान एक लाख 99 हजार 401 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं और 37 हजार 770लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 12लाख 54 हजार 360 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये, जिनमें से 12 लाख 14 हजार933 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 9 लाख 98हजार 63 प्रकरण पंजीबद्ध कर 9 लाख76 हजार 235 प्रकरणों में कार्यावाही की गई। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 2लाख 56 हजार 297 प्रकरण पंजीबद्ध कर 2 लाख 38 हजार 698 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। वाहनों के दुरूपयोग पर5 हजार 761 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

 रतलाम। ( मो.हुसैन की रिपोर्ट )शहर सहित जिले भर में फेल रहे डेंगू- मलेरिया को लेकर लापरवाही की हदे पार कर जिला मलेरिया विभाग की नींद आज कलेक्टर ने उड़ा दी।सोमवार को आयोजित एक बैठक में स्वास्थ्य अमले को 24 घंटे सचेत रहने के निर्देश देते हुए इन छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है। अधिकृत सूञो से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मिशन इन्द्र धनुष अभियान की बैठक में पहुचते ही कलेक्टर श्री मती रुचिका चौहान ने मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल को आड़े हाथो लिया। श्री पटेल शनिवार को छुट्टी का आवेदन देकर जिला मुख्यालय छोड़ चुके थे। श्रीमती चौहान ने दौलत पटेल सहित मलेरिया विभाग के अमले और चिकित्सा अधिकारियों के अवकाश पर बैन लगाकर हिदायत दी है कि ज्यादा जरुरी होने पर भी कोई भी अधिकारी- कर्मचारी बगैर अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय नही छोड़ेगा। उन्होने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली तो मलेरिया विभाग और बैठक में अधिकारी मौजूद नजरे चुरा रहे थे। इस लापरवाही पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सख्त लहजे में निर्देश दिए है कि.. आज से ही हर दिन कितने रोगी सामने आए, ये कहां भर्ती है, कहां के रहने वाले है, मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कब और कितने समय कहां- कहां किया गया है?  आदि जानकारी कलेक्टर कार्यालय में निर्धारित प्रारुप में पहुचाई जाई। छिड़काव व रोगियों के उपचार में लापरवाही रहने वाले कार्रवाई के लिए तैयार रहें। यहां जानकारी दी गई कि मलेरिया विभाग में 12 सुपरवाइजर है। इस पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहां कि हर दिन के काम का निरीक्षण सुपरवाइजर करेगे और इन सुपरवाइजरों की मॉनीटरिंग मलेरिया अधिकारी करते हुए प्रतिदिन रिपोर्टों प्रस्तुत करेगे। कलेक्टर ने हिदायत दी है मलेरिया विभाग अपने कामों में आज और अभी से गति लाए.. गति धीमी होते ही अंजाम को तैयार रहें। मलेरिया और डेंगू की रोकथाम सभी की प्राथमिकता में शामिल हो।

रतलाम:- { मो. हुसैन की रिपोर्ट}
चेक बाउंस मामले में सैलाना विधायक पति विजय चारेल मंडी अध्यक्ष को जावरा पुलिस ने किया गिरफ्तार !
सन 2009 में विधायक पति विजय चारेल जावरा के व्यापारी को ढाई लाख रुपए का चेक बनाकर दिया था व्यापारी ने चेक बाउंस  कर न्यायालय में चेक बाउंस की धारा 138 का मामला दर्ज करवा दिया था! न्यायालय में चल रहे चेक बाउंस धारा 138 पर न्यायालय में पेश ना होने के कारण  न्यायालय ने वारंट जारी किया !  वारंट को लेकर जावरा पुलिस सैलाना  विधायक पति विजय चारेल का वारंट तमिल करवाने जब जब गई तब तब वारंट तमिल नहीं हो पाया इसलिए न्यायालय ने आज स्थाई वारंट जारी किया ! जावरा पुलिस स्थाई वारंट लेकर सैलाना गई और सैलाना विधायक पति विजय चारेल को गिरफ्तार कर जावरा शहर थाने ले आई और  थाने में  कार्रवाई कर न्यायालय में पेश  किया !

रतलाम। {मो.हुसैन की रिपोर्ट}
आचार संहिता के दौरान झूठी जानकारी देना बना मुसीबत का पहाड़ !
 रतलाम:-(जावरा) निर्वाचन संबंधी काम में लापरवाही और झूठी जानकारी देने पर एक बड़े अधिकारी पर गाज गिरी है। नगर पालिका परिषद जावरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एपीएस गहरवार को कलेक्टर के प्रतिवेदन पर बुधवार को संभागायुक्त एमबी ओझा ने निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद सभी नगर परिषद, निगम आदि में जनप्रतिनिधियों को दिए गए शासकीय वाहन तत्काल प्रभाव से वापस लेने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए थे। सीएमओ गहरवार से जब इस संबंध में एसडीएम जावरा एम.एल आर्य ने सीएमओ से पूछा कि क्या नगर परिषद जावरा अध्यक्ष अनिल दसेड़ा को कोई शासकीय वाहन दिया गया है, तो गहरवार ने बताया कि अध्यक्ष को कोई शासकीय वाहन उपलब्ध नहीं करवाया गया है। एसडीएम ने जांच में पाया कि अध्यक्ष अनिल दसेड़ा को शासकीय वाहन दिया गया था और वह उनके ही पास है। ऐसे में झूठी जानकारी देने और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यो में भी लापरवाही के चलते एसडीएम ने कलेक्टर से सीएमओ पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी। कलेक्टर ने रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ को निलंबित करने का प्रतिवेदन संभागायुक्त कार्यालय भेज दिया ! जहां से उन्हें मंगलवार को निलंबित करने के निर्देश जारी हो गए !

रतलाम। { मो. हुसैन की रिपोर्ट }निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल के खिलाफ धारा 188 के तहत कायमी की गई हैं। इसके पहले एमआईसी सदस्य मंगल लोढा को डराने धमकाने के कारण पुलिस कार्रवाही का शिकार होना पड़ा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर आचार संहिता लगते ही वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरु हो चुकी थी। इसी कार्रवाई के चलते नगर निगम की कर्मशाला शाखा से अशोक पोरवाल को भी वाहन जमा कराने की सूचना लगभग 3.45 बजे दे दी गई थी, इसी तरह की सूचना उसी दिन शाम को भी दी गई। इतनी सूचनाओं के बाद भी जब वाहन नही पहुचाया गया तो जानकारी नगरीय एसडीएम राहुल घोटे को दी गई। श्री घोटे नें मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम अध्यक्ष के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही थाने में कराई है। उधर मंगल लोढा ने किसी को मोबाइल फोन पर दम और धमकी दी तो धमकी सुनने वाले ने काल रिकार्डिगं कर पुलिस को सुना दी। पुलिस ने सुनने के बाद फरियादी की सुनवाई की और कारवाही की !

रतलाम :- {मो. हुसैन की रिपोर्ट}
आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए शराब माफियाओं के कारनामे देख हो गए सब हैरान!
रतलाम :-जावरा पुलिस पुलिस को सूचना मिलने पर शराब माफिया के यहाँ दबिश देने पहुँची तो, गैस सिलेंडर को देख कर रह गये हैरान, 
दो गैस सिलेंडर में भरी मिली शराब दोनों  सिलेंडरो के नीचे का टेंडर निकाला शराब रखता था और निकाल के बैचने काम करता था आरोपी !

जावरा आचार संहिता लगने के बाद जिला पुलिस ने अवैध शराब जब्त करने की पहली बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कप्तान  गौरव तिवारी के निर्देश पर जिले में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई  तेज कर दी है । पुलिस ने रतलाम जावरा में दो स्थानों पर दबिश देकर कुल 144 लीटर शराब जप्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर एएसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जावरा थाना प्रभारी श्याम शर्मा ने यहाँ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर कुमारी पूरा जावरा निवासी कल्लू  पिता इशाक के घर पुलिस ने दबिश दी। वहां गैस सिलेंडर के अंदर और केन में देशी और मसाला शराब भरी मिली ।शराब छुपाने के लिए गैस सिलेंडर के नीचे का पेंदा हटाकर उसमें शराब की बोतलें भरी गई थी। पुलिस के अनुसार इस मामले में आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बहादुरपुर निवासी राजेंद्र के घर से शराब लाना बताया ।जिस पर पुलिस ने वहां भी दबिश देकर 11 पेटी देशी प्लेन और मसाला शराब जप्त की। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले में गैस सिलेंडर के अंदर शराब छुपाने का यह पहला मामला सामने आया हे !
बाइट - आरोपी कल्लू से पूछा कि ये आईडिया कैसे दिमाग़ में आया तो आरोपी ने बोला ऐसे ही आ गया फिर बोला एक समाचार में पहले देखा था आरोपी ने बताया पहले से ही अवैध शराब का धंधा करता था !
फ़िलहाल पुलिस गैस सिलेंडर में शराब देखकर आरोपी का शातिर पन और पुलिस को गुमराह  किया गया!
बाइट - श्याम शर्मा ( थाना प्रभारी जावरा शहर )

रतलाम से मोहम्मद हुसैन की रिपोर्ट..शनिवार को मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। और प्रशासन अलर्ट हो चुकी है जिले के पुलिस कप्तान श्री गौरव तिवारी ने कहा की कानून का पालन शक्ति से किया जाएगा | जिले के पांच विधानसभा मैं होने वाले चुनाव की जानकारी जिले की कलेक्टर वह जिले के निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान मीडिया को जानकारी दी और उन्होंने बताया कि जिले में कुल वोटरों की संख्या 9लाख 77 हजार 981 वोटर है और कहा कि चुनाव संबंधित जानकारी के लिए जिले के चुनावी कंट्रोल रूम नंबर 074 12 270 487 पर दे सकते हैं. 

शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मध्य प्रदेश में इंदौर और उज्जैन संभाग के दौरे पर रहे।
रतलाम के जावरा में शाह ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की जमकर कोशिश की। साथ ही  शिवराज  सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2022 तक देश में किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है और हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने किसानों के लिए किए गए कार्यों के आंकड़े भी गिनाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी की सरकार बनी, तो पीएम मोदी ने अपने पहले भाषण में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए है।ये शब्द सीधे उनके दिल से निकले थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा कि देश में घुसपैठियों को रहने नहीं दिया जाएगा ।उन्हें चुन-चुन कर देश से बाहर करने का काम जारी रहेगा। हमारे लिए वोट बैंक से ज्यादा महत्वपूर्ण देश की सुरक्षा है ।
सीएम ने भी किया संबोधित
कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया ।सम्मेलन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडे सहित क्षेत्र के समस्त विधायक एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे।
जावरा रहा बंद
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के दौरान करणी सेना और महावीर सेना के आव्हान पर जावरा भी बंद रहा। इधर काले झंडे दिखाने का प्रयास में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

( मो. हुसैन की रिपोर्ट ) शहर की सड़कों पर जानलेवा गड्ढों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को छतरी पुल पर निगम की सद्बुद्धि के लिए हवन कर सड़कों पर व्याप्त गड्ढों पर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद संभाग आयुक्त के नाम शहर एस डी एम राहुल धोटे को ज्ञापन दिया और फिर भैंस के आगे बीन भी बजाया !
कांग्रेस ने नगर निगम अधिकारियों द्वारा जनता की समस्या पर ध्यान नहीं देने के विरोध में अंबेडकर चौराहे पर एक भैंस के सामने बीन बजा कर भी प्रदर्शन किया। इसके पहले रतलाम शहर की सड़कों पर हो रहे जानलेवा गड्ढों के विरोध में हवन कीया। कांग्रेस ने सड़कों पर व्याप्त गड्ढों पर श्रद्धांजलि हवन किया गड्डो पर फूल चढ़ाए। इसके बाद संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में कहा कि नवरात्रि का त्योहार प्रारम्भ होने वाला है परंतु शहर की हालत बदतर है। शहर की सड़कों पर केबल डालने और फिर सीवरेज के नाम पर खुदाई कर खराब कर दिया गया है। लेकीन मरम्मत तक करने में निगम के जिम्मेदारी ध्यान नही दे रहे है। जिसके चलते जनता परेशान है। ऐसे में तत्काल सड़कों पर मरम्मत ओर निर्माण करवाया जाए।
इस दौरान  पुर्व महापौर सकलेचा, शांति लाल वर्मा विनोद मिश्रा, मयंक जाट, विजय सिंह चौहान, जोएब आरिफ, मंसूर अली पटौदी, सुनिल पारिख, चंद्र प्रकाश पुरोहित आदि मौजूद थे।

रतलाम से मोहम्मद हुसैन की रिपोर्ट...जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोदी शंकर निवासी एक महिला ने अपनी दो पुत्रियों सहित कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर रिंगनोद पुलिस मौके पहुंची तथा कुए से शव निकालकर जावरा हॉस्पिटल भिजवाया।पुलिस के अनुसार मृतक महिला बेबी 35 वर्ष ने मंगलवार की देर शाम अपनी बेटी राधिका 6 वर्ष तथा काव्या 13 माह के साथ अपने खेत के पास कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार से ही बेबी अपनी पुत्रियों के साथ घर से लापता थी उसका पति विजय सुबह से ही ढूंढ़ रहा था।मंगलवार देर शाम थाने पर गुमशुदगी की सूचना दी थी। बुधवार सुबह 13 वर्षीय पुत्री काव्या का शव कुएं में देखने के पश्चात सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी ,जिसके बाद तीनों के शव को निकाल कर जावरा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

रतलाम से मौहम्मद हुसैन की रिपोट......रतलाम 2 अक्टूबर 2018। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा द ग्रोविंग इंडिया फाउण्डेशन के साथ आयोजिजत आर्ट मेले में चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता के अन्तर्गत शहर के कलाकारों ने चित्रकला एव पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्पर्धा में शामिल कलाकारों ने निर्धारित विषय ‘माय राईट टू वोट एवं स्टाप मेन्सटुअल टेबुस’ पर अपने प्रभावी चित्र बनाए। रतलाम शहर एसडीएम श्री राहुल धोटे ने बताया कि प्रतियोगिता दो आयु वर्ग जूनियर ग्रुप 17 से कम आयु के तथा सीनियर ग्रुप- 18 वर्ष में आयोजित की गई। स्पर्धा में दिव्यांग एवं वृद्ध चित्रकारों के लिए विशेष पुरस्कार का प्रावधान था। स्पर्धा में प्रथम आने वाले 300 प्रतिभागियों को शामिल किया गया। विजेताओं को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, एसडीएम श्री राहुल धोटे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे ने पुरस्कार प्रदान किए।
कलेक्टर सहित उपस्थितजनों ने बनाए आकर्षक चित्र
नन्हें कलाकारों को चित्र बनाता देख वहां उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, एसडीएम श्री राहुल धोटे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे सहित उपस्थितजनों ने चित्र बनाए। ये चित्र मतदाता जागरूकता से संबंधित थे। इन चित्रों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति

रतलाम से मोहम्मद हुसैन की रिपोर्ट…..
रतलाम में गांधी जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी रतलाम इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए आज नगर निगम चौराहे से स्वच्छता रैली निकालते हुए शहर के हिल मार्गो से होते हुए कालिका माता प्रांगण में समापन हुआ जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करते हुए स्कूली बच्चों  द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति  दी गई !इस अवसर रतलाम नगर निगम महापौर  सुनीता यादै  सहित  बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.