देवास लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

देवास जिले के कलेक्टर महोदय के  निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 11.12.2019 को सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में एवं   कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में मुखबिर सूचना के आधार पर व्रत देवास अ प्रभारी श्रीमती निधी शर्मा एवं व्रत स प्रभारी सुश्री राजकुमारी मंडलोई  द्वारा संयुक्त  कार्यवाही करते हुए राधागंज स्थित नवीन पिता मोहन तंवर के रिहायशी मकान की विधिवत  तलाशी लेकर 20 पेटी देशी मदिरा प्लेन की जप्त की गई ।आबकारी दल को देखकर आरोपी नवीन मौके से फरार हो गया । आरोपी नवीन के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क और धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया जप्त मदिरा की कीमत 65000 रु है आरोपी नवीन आदतन अपराधी है तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मुकम्मल किये गए है शीघ्र ही गिरफ्तारी की जावेगी । कार्यवाही में आमुआ श्री  व्ही पी कलोसिया,राजाराम रैकवार,दीपक धुरिया आदि सम्मिलित थे
इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी                                                                                                                                                                     
                              

आज का युवा और स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन पर होगा वक्तव्य
देवास। महारानी चिमनाबाई शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभागार में चल रहे स्वामी विवेकानंद स्मृति समारोह के द्वितीय सत्र में सायं 5.30 बजे आज का युवा और विवेकानंद का जीवन दर्शन पर प्रो. बालकृष्ण कुमावत, रामभुवनसिंह कुशवाह भोपाल के वक्तव्य होंगे।  अध्यक्षता डॉ. जीवनसिंह ठाकुर देवास करेंगे तथा संचालन डॉ. मनीष वैद्य करेंगे। तृतीय सत्र रात्रि 6.30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें देवकृष्ण व्यास, डॉ. शर्मिला कदम, मुकेश मासूम खातेगांव, सलीम आजाद हिंद खातेगांव, मीनाक्षी दुबे, मनीष शर्मा रचना पाठ करेंगे। संचालन राजभंवरसिंह सेंधव टोंकखुर्द हैं। कार्यक्रम के संयोजक मेहरबानसिंह एवं समन्वयक भीमसिंह निर्मल ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
जानकारी राजभंवरसिंह सैंधव ने दी

देवास। सहायक आबकारी आयुक्त श्री संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन तथा व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में दिनांक 19.12.18 को वृत्त कन्नौद प्रभारी  श्री संदीप सिंह चौहान द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम बिजलगांव तहसील खातेगांव में मा नर्मदा रेस्टोरेंट पर दबिश देकर आरोपी दीपक पिता मदनलाल अग्रवाल के आधिपत्य से कुल 450 पाव देशी  मदिरा जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध किया ।कार्यवाही में श्री चौहान के अतिरिक्त आरक्षक शंकर लाल परते, अरविंद जिनवाल सम्मिलित थे। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

न्यूज 19 इंडिया टोंकखुर्द विजेन्द्रसिंह ठाकुर........ देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा में कल भोंरासा ओर टोंकखुर्द में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालयो का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर राजेंद्र वर्मा द्वारा नगर में जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ केलोदिया विधायक प्रतिनिधि महमूद पटेल, दिलीपसिंह सिसोदिया दोनता, धीरज आर्य, महिपालसिंह सैंधव, अनूपसिंह सैंधव, दीपेश नागर, अभिषेक जैन, सहित भाजपा सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ जनसंपर्क किया वही आज दोनता, डिंगरोदा, जसमिया, रतनखेड़ी, रंधन खेडी, टोंककला आदि गांवों का संपर्क किया जारहा है।

सलीम मंसूरी। ... करनावद चापड़ा और संभाजी नगर के बीच में लहिया बस और एक बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें लहिया बस ने बाइक चालक को इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई समय पर 100  डायल पहुंची और आरक्ष प्रधान आरक्षक  कमलेश शर्मा एवं पायलट कमल पाटीदार की मदद से शव को हाटपिपलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में पीएम के लिए भेज दिया गया है व  परिजनों को भी सूचना कर दी गई है पुलिस नेआरोपी बस चालक को भी हिरासत में ले लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है मृतक का नाम दीपक प्रजापति निवासी ग्राम भिलाई थाना कन्नौद का बताया जा रहा है      

देवास संस्था नारी शक्ति  नारी तू नारायणी द्वारा निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा में हजारों माता भक्तो ने भाग लेकर माता रानी के जयकारे लगाये यात्रा
सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए माता टेकरी पर पहुँची जंहा माता को चुनरी अर्पण कर यात्रा संपन्न हुई  नगर में यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ एवं हार पनछे  एवं चुनरी ओढा कर स्वागत किया गया आयोजक आकांक्षासिंह, अवनीसिंह एवं संयोजक अनिता चंदेल ईसा यादव निशा यादव रेखा पण्डित आदि के द्वारा यात्रा सम्पन्न हुई। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया

विजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ..  सोंनकच्छ तहसील के ग्राम सुरजना से निकालने वाली कालीसिंध नदी पर ब्रिज नही होने की वजह  सोंनकच्छ ओर टोंकखुर्द तहसील के करीब  50 गाँव के ग्रामीण को  कालीसिन्ध नदी पर ब्रिज नही होने की वजह से नाव का   सफर करना पड़ता है ये फिर 2 किलोमीटर के सफर को 40 किलोमीटर की दूरी से ते करना पड़ता है देखे ये मेरी खास रिपोर्ट

देवास ब्रेकिंग
देवास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हारून शेख के दोनों सुपुत्र भापजा में हुए शामिल ।
आनंद पैलेस में भाजपा विधायिका गायत्री राजे पंवार और विक्रम सिंह जी पंवार के नेतृत्व में  करिश्मा शेख एवं उनके छोटे भाई  आमिर शेख  बीजेपी पार्टी में हुए शामिल।

टोंकखुर्द। देवास जिले की शान, हँसमुख, मिलनसार, प्रखरबुद्धि, शिक्षा के क्षेत्र में 1995 से आज तक टोंकखुर्द जैसे पिछड़े क्षेत्र को कम्प्यूटर और बुनियादी शिक्षा में अग्रगण्य करने वाले , राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2018 से सम्मानित , वरिष्ठ अध्यापक श्री अनार सिंह ठाकुर बरदू वाले के टोंकखुर्द वि.ख. के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नियुक्त होने पर आज टोंकखुर्द में उनका स्वागत समारोह आयोजित कर क्षेत्र के मिलनसारो ओर शिक्षा विभाग के साथीयो ने उनका स्वागत किया और  बधाई व शुभकामनाएँ ।

टोंकखुर्द। थाना टोंकखुर्द पर आज आगामी त्योहार के चलते थाना परीसर में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें एसडीओपी कुलवंतसिंह थानाप्रभारी टोंकखुर्द राजेश सिंह चौहान, नायब तहसीलदार नाहीद अंजुम, तहसीलदार शिव कुमार यादव, सीएमओ सविता सोनी,जनपद पंचायत सीईओ गजानन्द सोलंकी पत्रकार सुमेरसिंह यादव, रविंद्रसिंह गौर, विजेन्द्रसिंह ठाकुर, विक्रमसिंह गालोदिया, मनोहरसिंह सैंधव, सहर काजी सहित टोंकखुर्द नगर के वरिष्ठ लोग रहे जिनसे आगामी त्योहार के बारे में चर्चा की

टोंकखुर्द।रविवार को टोंकखुर्द में बलाई समाज द्वारा राजा बली व् संत श्री भिकारीदासजी का चल समारोह निकाला गया जिसका ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा शक्ति माता मंदिर के सामने मंच लगाकर स्वागत किया।इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राजा बली व् संत भिकारीदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और चल समारोह पर पुष्प वर्षा की।इस अवसर पर चंदरसिंह ,भरत पटेल,राजेश धाकड़,आनंदसिंह बापू,बलदेवसिंह गुर्जर,छतरसिंह नागर ,भारतसिंह बालाखेड़ा,राजकुमार बालाखेड़ा,रमेश पटेल,मेहरवान यादव,नियामत पठान,सोहराब पटेल,दिलीप भाटी,नाथूसिंह जाण,माखन पटेल,रविन्द्र भाटी,संजय अमौना,गोविन्द जायसवाल,दिनेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।

देवास: टोंक खुर्द:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवास के आदेशानुसार टोंक खुर्द तहसीलदार शिव कुमार यादव ने नगर में तथा ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगे अनाधिकृत पोस्टर बैनर होर्डिंग नारे एवं अन्य प्रचार सामग्री हटाई गई इस दौरान कुल 33 सामग्री हटाई गई तहसीलदार यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत पूरे तहसील क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सार्वजनिक एवं शासकीय स्थानों पर से अनाधिकृत रूप से लगे बैनर पोस्टर झंडे हटाए जाएंगे नहीं हटाने पर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम कस्बा पटवारी सनी दाभाड़े आदि साथ थे।

टोंकखुर्द ब्रेकिंग....
एबी रोड पर मालवांचल स्कूल के पास जे,आर अकेडमी की बस का एक्सिडेंट,कई बच्चे घायल,सुचना पर भी नहीं पहुची 100 डायल व् 108,आधे घंटे से घायल बच्चे बिलख रहे हैं

टोंकखुर्द से विजेंद्रसिंह ठाकुर 9302222022
टोंकखुर्द महाराजा बलि एवं संत भिकारी दास महाराज का निकला चल समारोह.. समाज के नाम पर टिकट मांग रहे दावेदार को समाज के मंच पर ही नहीं मिली जगह..
 टोंकखुर्द आदि महाराजा बली पुर्नउत्थान कल्याण संघ विकासखंड टोंकखुर्द के तत्वाधान मे  नगर मे महाराजा बली जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर महाराजा बली एवं संत शिरोमणी भिखारी दास महाराज का विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्यॉ मे समाजजन उपस्थित थे।
चल समारोह नगर के फ्रीगंज चौराहे पर बाबा अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारम्भ हुआ चल समारोह मे सबसे आगे सर्व-धर्म ध्वज और सिर पर कलश लेकर बालिकाऐं एवं महिलाएं चल रही थी तो पीछे डीजे के धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे तो साथ ही ऊंट घोड़े भी थिरकते हुए चल रहे थे।
चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला जिसका जगह जगह विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,चल समारोह का समापन तहसील के पास सभा के रूप मे हुआ जहां पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान द्वारा सभी अतिथियों का साफा बांधकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपाणिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कराने का आव्हान किया सभा को समाज के अन्य बरिष्ठ जनों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया अध्यक्ष पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान तथा विशेष अतिथि आष्टा विधायक रणजीत सिंह गुणवान पूर्व विधायक तराना रोडमल राठौर राजेंद्र मालवीय इंदौर बलदेव सिंह पार्क उज्जैन एडवोकेट विद राज मालवीय भोपाल कमल सिंह चौहान आष्टा बबीता चौहान गुराडिया गुर्जर रतन लाल मालवीय देवास मनीष पनवार देवास चंद्रशेखर मालवीय इंदौर दिलीप सिंह बामनिया शाजापुर सत्यनारायण मालवीय कनाडा आगर मुकेश मालवीय को लाला जगन्नाथ सिंह परमार भूतिया बुजुर्ग कार्यक्रम का संचालन दयाराम शारों लिया ने किया तथा आभार पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेश चंद्र चौहान ने माना कार्यक्रम के सफल आयोजन मे महाराजा बलि पुनरुत्थान कल्याण संघ के जयराम सिंह मालवीय समंदर सिंह मालवीय विक्रम  मालवीय मुकेश कुमार सोलंकी नारायण सिंह मालवीय संतोष परमार ओंकार लाल मालवीय  राधेश्याम सोलंकी दिलीप मालवीय सुभाष अनिल यादव अंतर सिंह नागदिया मनीष मालवीय जगदीश लाठिया लालजी राम अमझेरिया देवकरण संदीप चौहान राकेश सोलंकी  दिलीप सिसोदिया रमेश चंद्र सिसोदिया राजेश सिसोदिया हुकुम सिंह मालवीय जयराम नागदिया धर्मेंद्र जल खेड़िया संजय चौहान आदि का सराहनीय योगदान रहा।
समाज के नाम पर टिकट मांग रहे धर्मराज प्रधान को समाज के मंच पर ही नहीं मिली जगह
महाराजा  बली का  चल समारोह जब सभा स्थल पर पहुंचा तो समाज के नाम पर कांग्रेस से विधायक का टिकट मांग रहे हैं पूर्व तहसीलदार धर्मराज प्रधान और ओम मालवीय को समाज के मंच पर ही जगह नहीं मिली तो वह कार्यक्रम छोड़ कर चले गए इस संबंध में जब आयोजन समिति से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्होंने धर्मराज प्रधान को तो आमंत्रण ही नहीं दिया था।
समाज के स्थानीय व्यक्ति को ही मिले टिकट
महाराजा बलि पुनरुत्थान कल्याण संघ ने दोनों राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस से बलाई समाज के स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देने की मांग की समाज के यदि किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया जाता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा महाराजा पुनरुत्थान कल्याण संघ के पदाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि भाजपा से बलाई समाज के प्रमुख स्थानीय दावेदार पूर्व जनपद अध्यक्ष रमेश चौहान जिला पंचा

राजाबली एवं संत भिखारीदास महाराज चल समारोह का स्वागत जिला कांग्रेस अनुसूचित जाती विभाग के द्वारा किया गया.....जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग देवास के नरबत सिंह सोलंकी, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष जसवंत सिंह राजपुत, जिला संगठन महासचिव हरीसिंह गुजर्र, ओमप्रकाश मालवीय, रमेश मालवीय सेवादल महामंत्री, बाबूलाल कड़ोदिया, दिनेश चौहान, दिलीप मालवीय आई टी सेल ब्लॉक अध्यक्ष, शिवनारायण कनारडिया,इंदर सिंह सोलंकी, मुकेश कड़ोदिया, राजेश  लसुलड़िया,  संजय बुदासा, राजकुमार चौहान, राजेश चौहान,लाइक कमाल पटेल, मदरूप बामनिया,अतीक सेख ,अन्तर नगदिया के द्वारा भव्य स्वागत किया गया

देवास:टोंक खुर्द:टोंक खुर्द थानांतर्गत ग्राम मद्दू खेड़ी में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटी खा गया जिसमें दादा और पोता घायल हो गए।
टोंक खुर्द की सीमा से लगे ग्राम मद्दू खेड़ी के अरब अली पटेल पिता सिकंदर पटेल उम्र 50 बर्ष अपने पोते राज पिता ताहिर पटेल उम्र 15 बर्ष के साथ अपने खेत पर सोयाबीन निकालने के लिए अपने ट्रैक्टर से थ्रेशर मशीन लेकर जा रहे थे कि अचानक सामने से बाइक सवार आ गया जिसको बचाने के चक्कर में एकदम सड़क के किनारे पर चले गए चूंकी उक्त मार्ग  निर्माणाधीन है इस कारण सड़क के किनारे की मुरम खिसक गई और ट्रैक्टर थ्रेशर मशीन सहित नीचे जाकर पलटी खा गया जिसमें अरब अली पटेल और राज दोनों  दब गए ,ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनकर ग्रामवासी  दौड़े और बमुश्किल दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंक खुर्द ले गए जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और एक घायल राज को देवास रेफर कर दिया गया।

 विजेंद्रसिंग ठाकुर टोंकखुर्द
टोंकखुर्द ब्रेकिंग
पत्रकार सुमेरसिंह यादव के भतीजे पर चाकू से हमला मेड से चारा काटने की बात को लेकर चाकू मारा बीच बचाव करने गए भाई की उंगली काटी ग्राम नांदेल निवासी धर्मेंद्र पिता प्रेमसिंह यादव 32 को  चाकू मारा विवाद मेड से चारा काटने की बात को लेकर हुआ  आरोपी कमलसिंह पिता नाथु सिंह यादव निवासी नांदेल
 फरियादी ने टोंकखुर्द थाने पर करवाया मुकदमा दर्ज  ओर घायल को लेकर टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पहुँचे
  बीच बचाव करने गए छोटे भाई मिथुन की उंगली भी कटी

टोंकखुर्द ब्रेकिंग
टोंकखुर्द। हरनावदा के पुलिया से फिर एक यात्री घायल आज करीब डेढ बजे ग्राम मेढ़की धाकड़ निवासी आनंदसिंह पिता रुगनाथसिंह धाकड़ 65 वर्ष बाइक से रानायलकला मामा पक्ष के यंहा अंत्योष्टि में सम्मिलित होने जा रहे थें तभी टोंककला और हरनावदा के बीच खराब पुलिया पर अज्ञात बाइक सवार सामने से जोरदार  टक्कर मार कर रफ्फूचक्कर हो गया घायल को 100 डायल से टोंकखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जंहा प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर करदिया गया आप को बतादे इस पुलिया पर पिछली बार कई हादसे हो गये है लेकिन पुलिया को मात्र रिपेयरिंग कर छोड़ दिया जाता है यह पुलिया तीन बार रिपेयर हो चुकी है। मीडिया ने कई बार इस समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित किये लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने ध्यान नही दिया न जाने विभाग कुमकर्णीय नींद कब जागेगा

रिपोर्टर.. टोंक खुद से विजेंद्र सिंह…. इंदौर के चार पुलिसकर्मियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर टोंक कला में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार से रुपए से भरे बैग चोरी करने वाले के घर से एक बैग हासिल कर लिया था और रफूचक्कर हो गए थे आप देवास पुलिस ने इन पुलिसकर्मियों को ट्रेस कर हिरासत में ले लिया है जिन्होंने चोर के घर चोरी की थी इंदौर पुलिस लाइन में पदस्थ उपेंद्र मिश्रा अरविंद त्रिवेदी और दो एस एफ के जवान को हिरासत में लिया गया है टोंक खुर्द न्यायालय में आज पांच आरोपियों को पेश किया जिसमें चार को भेजा जेल और विक्की पिता दिलीप धाकड़ उम्र 21 वर्ष निवासी टोंक खुर्द को 6 तारीख तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.