देवास:टोंक खुर्द:टोंक खुर्द थानांतर्गत ग्राम मद्दू खेड़ी में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटी खा गया जिसमें दादा और पोता घायल हो गए।
टोंक खुर्द की सीमा से लगे ग्राम मद्दू खेड़ी के अरब अली पटेल पिता सिकंदर पटेल उम्र 50 बर्ष अपने पोते राज पिता ताहिर पटेल उम्र 15 बर्ष के साथ अपने खेत पर सोयाबीन निकालने के लिए अपने ट्रैक्टर से थ्रेशर मशीन लेकर जा रहे थे कि अचानक सामने से बाइक सवार आ गया जिसको बचाने के चक्कर में एकदम सड़क के किनारे पर चले गए चूंकी उक्त मार्ग निर्माणाधीन है इस कारण सड़क के किनारे की मुरम खिसक गई और ट्रैक्टर थ्रेशर मशीन सहित नीचे जाकर पलटी खा गया जिसमें अरब अली पटेल और राज दोनों दब गए ,ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनकर ग्रामवासी दौड़े और बमुश्किल दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंक खुर्द ले गए जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और एक घायल राज को देवास रेफर कर दिया गया।
टोंक खुर्द की सीमा से लगे ग्राम मद्दू खेड़ी के अरब अली पटेल पिता सिकंदर पटेल उम्र 50 बर्ष अपने पोते राज पिता ताहिर पटेल उम्र 15 बर्ष के साथ अपने खेत पर सोयाबीन निकालने के लिए अपने ट्रैक्टर से थ्रेशर मशीन लेकर जा रहे थे कि अचानक सामने से बाइक सवार आ गया जिसको बचाने के चक्कर में एकदम सड़क के किनारे पर चले गए चूंकी उक्त मार्ग निर्माणाधीन है इस कारण सड़क के किनारे की मुरम खिसक गई और ट्रैक्टर थ्रेशर मशीन सहित नीचे जाकर पलटी खा गया जिसमें अरब अली पटेल और राज दोनों दब गए ,ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनकर ग्रामवासी दौड़े और बमुश्किल दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंक खुर्द ले गए जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया और एक घायल राज को देवास रेफर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें