महेंद्र सिंह। ......गरोठ(नि.प्र.) नवरात्रि के पावन पर्व पर पोरवाल नवयुवक मण्डल एवं गरोठ युवा मंच गरोठ के तत्वाधान में
कल दिनांक 21 अक्टुबर रविवार को रात्रि 08 बजे शहीद चौक पुराना बस स्टेण्ड गरोठ पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।उक्त जानकारी संस्था के संयोजक जगदीश अग्रवाल ने देते हुए बताया कि कवि सम्मेलन में देश के बडे सुप्रसिद्ध कवि सुरेश अलबेला(हास्य सम्राट एवं लॉफ्टर विजेता मुंबई) योगेन्द्र शर्मा(ओजस्वी कवि भीलवाडा)कुंवर जावेद(शायर एवं गीतकार कोटा) राव अजात शुत्र(हास्य कवि मंच संचालक उदयपुर) सुश्री पदमनी शर्मा(गीत गजल नई दिल्ली)डॉ.भगवान मकरंद(हास्य एवं व्यंग कवि मथूरा उ.प्र.)संपत सुरीला हास्य पैरीडी गीतकार राजसमंद) राहुल शर्मा (वीररस कवि उज्जैन) कुणाल आचार्य(गीतकार राजसमंद) अपना कविता पाठ करेगें।गरोठ में नवरात्रि के अवसर पर यह लगातार 25 वा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होकर अभी तक जितने भी आयोजन हुए है उसमें देश के लगभग सभी बड़े कविगण भाग लेकर अपना कविता पाठ कर चुके है।देश में गरोठ में होने वाले कवि सम्मेलन अपने आप अलग ही पहचान रखता है और किसी भी संस्था द्वारा लगातार 25 वर्ष तक कवि सम्मेलन का आयोजन करना अपने आप में बड़ी बात है।संस्था संयोजक जगदीश अग्रवाल,अध्यक्ष पंकज सेठिया,सचिव लक्ष्मीनारायण मांदलिया,सचिव संजय गुप्ता,सदस्य अनुराग मांदलिया,सचिन धनोतिया आदि ने क्षेत्र की काव्यप्रेमी जनता से अपील की है कि आज रविवार को गरोठ में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर देश के बड़े कविगण की कविता पाठ का आनंद लेवे।
कल दिनांक 21 अक्टुबर रविवार को रात्रि 08 बजे शहीद चौक पुराना बस स्टेण्ड गरोठ पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।उक्त जानकारी संस्था के संयोजक जगदीश अग्रवाल ने देते हुए बताया कि कवि सम्मेलन में देश के बडे सुप्रसिद्ध कवि सुरेश अलबेला(हास्य सम्राट एवं लॉफ्टर विजेता मुंबई) योगेन्द्र शर्मा(ओजस्वी कवि भीलवाडा)कुंवर जावेद(शायर एवं गीतकार कोटा) राव अजात शुत्र(हास्य कवि मंच संचालक उदयपुर) सुश्री पदमनी शर्मा(गीत गजल नई दिल्ली)डॉ.भगवान मकरंद(हास्य एवं व्यंग कवि मथूरा उ.प्र.)संपत सुरीला हास्य पैरीडी गीतकार राजसमंद) राहुल शर्मा (वीररस कवि उज्जैन) कुणाल आचार्य(गीतकार राजसमंद) अपना कविता पाठ करेगें।गरोठ में नवरात्रि के अवसर पर यह लगातार 25 वा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होकर अभी तक जितने भी आयोजन हुए है उसमें देश के लगभग सभी बड़े कविगण भाग लेकर अपना कविता पाठ कर चुके है।देश में गरोठ में होने वाले कवि सम्मेलन अपने आप अलग ही पहचान रखता है और किसी भी संस्था द्वारा लगातार 25 वर्ष तक कवि सम्मेलन का आयोजन करना अपने आप में बड़ी बात है।संस्था संयोजक जगदीश अग्रवाल,अध्यक्ष पंकज सेठिया,सचिव लक्ष्मीनारायण मांदलिया,सचिव संजय गुप्ता,सदस्य अनुराग मांदलिया,सचिन धनोतिया आदि ने क्षेत्र की काव्यप्रेमी जनता से अपील की है कि आज रविवार को गरोठ में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर देश के बड़े कविगण की कविता पाठ का आनंद लेवे।
एक टिप्पणी भेजें