गरोठ से मनोज राव। ... मंदसौर:- आज दिनांक 14.10.18 को, मंदसौर शहर के बीचों बीच,नाहटा चौराहा पर,वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,श्री मनोज कुमार सिंह(भा.पु.से.) के दिशानिर्देशनुसार,,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री एस एस कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल एवं श्री नरेंद्र सिंह यादव थाना प्रभारी कोतवाली के मार्गदर्शन में, थाना कोतवाली के सब इंस्पेक्टर,गोपाल सिंह गुणावत व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक श्री प्रदीप तोमर, कैलाश बघेल काका,राकेश सिंह सोलंकी द्वारा आज दिनांक को *ग्राम बागलिया ,थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के रहमत अली पिता मोहम्मद शफी को उसकी कार आल्टो मारुति क्रमांक mp 14 cc 2397 में 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ धर दबोचा, जप्त स्मैक की भारतीय कीमत 72 लाख, तथा अंतरराष्ट्रीय कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है।
आचार संहिता के दौरान की गई इस बड़ी कार्यवाही के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर, द्वारा टीम को शाबाशी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें