पेटलावद से राजेश राठौड़ झकनावादा के समीपस्थ ग्राम बिजौरी में अपने खेत पर काम कर रहे प्रेम सिंह भूरिया (उम्र 40 वर्ष) अपने खेत पर फसलों को रात्रि में पानी पिला रहे थे कि अचानक पीछे से एक किसी जंगली जानवर ने हमला कर दिया जिससे कि प्रेम सिंह ने अपने बीच बचाव के लिए जंगली जानवर के ऊपर लठ से हमला किया ,लेकिन हाथापाई में जंगली जानवर ने अपना पंजा प्रेम सिंह के पैर पर मार दिया जिससे कि प्रेम सिंह घायल हो गया प्रेम सिंह को बिजोरी ग्रामीणों ने झकनावादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया जहां उनका प्राथमिक उपचार डॉ. एम एल चोपड़ा (एम बी बी एस) बहादुर मेड़ा द्वारा किया।हमारे द्वारा प्रेमसिंह से पूछताछ पर उन्होने बताया की मुझे पता नही वो कोन सा जानवर था में घबरा गया जिससे मुझे पता नही की कोनसा जानवर था।
करवा चौथ की रात्रि में एक आदमी पर किया जंगली जानवर ने किया हमला
झकनावादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया
एक टिप्पणी भेजें