साँई के 100 वर्ष पुर्ण होने पर साई भक्तो ने किया अनोखा काम

साँई के 100 वर्ष पुर्ण होने पर साई भक्तो ने किया अनोखा काम
शामगढ
मंदसौर जिले के शामगढ में साँई मंदिर पर सुबह से ही पुजा आरती के साथ कई कार्यक्रम किये जा रहै है आज साँई बाबा को सौ वर्ष पुर्ण होने पर साई भक्तो के द्वारा आज शामगढ नगर को अनोखी सौगात दी गई सॉई भक्तो द्वारा नगर के शासकीय अस्पताल में आज से हर गुरुवार को साँई भक्तो द्वारा 5 रुपये में भोजन दिया जायेगा ये भोजन बाहर से ठहरे हुवे मरिजो एंव गरीब लोगों के लिये एक पुन्य का काम होगा साँई समीति के सदस्यो द्वारा कहा गया है कि यदि इस पुनीत कार्य में हमे शामगढ के लोगों का सहयोग मिला तौ हमारी समीति के सदस्यो द्वारा हम इस 5 रुपये वाली भोजन पेकेट व्यवस्था को निरन्तर भी जारी कर सकते है जिससे नगर का नाम तो होगा ही साथ में यहा पर आ रहे बाहर के लोगो ओर मरिजो एंव गरीबो को एक अच्छी सुविधा उपलब्ध हो जावेगी
बाईट
पवन पाण्डे- साँई समीति सदस्य
साँई के सो वर्ष पुरे होने पर साई समीति द्वारा हर गुरुवार को बहार से आये मरिजो एंव लोगों तथा गरिबो के लिये मात्र 5 रुपये में भोजन का पेकेट दिया जावेगा थोड़े समय बाद इसे रोज चालु कर देगे ये सुविधा नगर में गरीब एंव मरिजो एंव बाहर के लोगो के लिये विशेष तौर पर रहैगी

साँई भक्तो द्वारा 5 रुपये में भोजन दिया जायेगा