टोक खुर्द से विजेंद्र सिंह। .... प्रेस क्लब अध्यक्ष का जन्मदिन स्कूली बच्चों को फल खिलाकर मनाया
टोंकखुर्द। आज राजपुताना के गौरव व पूर्णकालीन समाजसेवी एवं प्रेस क्लब टोंकखुर्द के ऊर्जावान अध्यक्ष सरल व सहज व्यक्तित्व के धनि तथा आमजन के सुख-दुःख के साथी व गरीब ,मजदुर ,बेसहारा व् दिव्यांगों की सेवा के लिए समर्पित ठा,रविन्द्र सिंह गौर रवि भैया का आज जन्मदिन प्रेस क्लब टोंकखुर्द ने नगर के सभी शासकीय स्कूल के छात्र छात्राओं को 151 किलो फल वितरित कर मनाया जिसमे टोंकखुर्द कस्तूरबा गांधी विद्यालय, कन्या विद्यालय, मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सहित करीब 980 छात्र छात्राओं के बीच फल वितरित कर के मनाया वही समाज सेवी जितेन्द्रसिंह गालोदिया ने प्रेस क्लब कार्यालय पर गौर का पुष्पहारों से स्वगात कर केक काटा ओर बधाई दी और कहा कि आज मीडिया के बिना हम किसी भी कार्य को नही कर सकते मीडिया ही हमे रोजाना सुबह की सुरुवात में बीते ओर आने वाले कल की जानकारी देते है इनका सम्मान होना चाहिए। पत्रकार सुमेरसिंह यादव, विजेंद्रसिंह ठाकुर, वकारसिद्दी, बनेसिंह धाकड़, विजेंद्र दांगी, संजय गुर्जर, हरीओम जैन ओर साथी शेरसिंह गोड़, बलदेवसिंह गुर्जर, आंनदसिंह बापू, भरत पटेल राजेश सिंह पांदा आदि ने भी उनका स्वगात साफ़ा बांध कर स्वागत किया।
टोंकखुर्द। आज राजपुताना के गौरव व पूर्णकालीन समाजसेवी एवं प्रेस क्लब टोंकखुर्द के ऊर्जावान अध्यक्ष सरल व सहज व्यक्तित्व के धनि तथा आमजन के सुख-दुःख के साथी व गरीब ,मजदुर ,बेसहारा व् दिव्यांगों की सेवा के लिए समर्पित ठा,रविन्द्र सिंह गौर रवि भैया का आज जन्मदिन प्रेस क्लब टोंकखुर्द ने नगर के सभी शासकीय स्कूल के छात्र छात्राओं को 151 किलो फल वितरित कर मनाया जिसमे टोंकखुर्द कस्तूरबा गांधी विद्यालय, कन्या विद्यालय, मॉडल स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सहित करीब 980 छात्र छात्राओं के बीच फल वितरित कर के मनाया वही समाज सेवी जितेन्द्रसिंह गालोदिया ने प्रेस क्लब कार्यालय पर गौर का पुष्पहारों से स्वगात कर केक काटा ओर बधाई दी और कहा कि आज मीडिया के बिना हम किसी भी कार्य को नही कर सकते मीडिया ही हमे रोजाना सुबह की सुरुवात में बीते ओर आने वाले कल की जानकारी देते है इनका सम्मान होना चाहिए। पत्रकार सुमेरसिंह यादव, विजेंद्रसिंह ठाकुर, वकारसिद्दी, बनेसिंह धाकड़, विजेंद्र दांगी, संजय गुर्जर, हरीओम जैन ओर साथी शेरसिंह गोड़, बलदेवसिंह गुर्जर, आंनदसिंह बापू, भरत पटेल राजेश सिंह पांदा आदि ने भी उनका स्वगात साफ़ा बांध कर स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें