विधायक निधी से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय आज भी भाजपा का प्रचार प्रसार करती दिख रही।

गरोठ से मनोज राओ। ...  गरोठ - नगर में आचार संहिता का सबसे बड़ा मामला सामने आया जिसमे विधायक चंदरसिह सिसोदिया के द्वारा विधायक निधी से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय आज भी भाजपा का प्रचार प्रसार करती दिख रही।जिस पर किसी ध्यान देना उचित नही समझा। पूरा मामला  कृषि उपज मंडी के समीप खडावदा रोड का है जहाँ पर आचार संहिता के बाद भी शासन के जिम्मेदार अधिकारी ओर कर्मचारियों को आज तक विधायक निधी से निर्मित बेनर पोस्टर वाली यात्री प्रतीक्षालय नही दिखी।मेन रोड पर आवागमन के मुख्य मार्ग पर किसी की नजर नही पड़ी सबसे बड़ी विडंबना सामने आ रही।इस विषय मे एसडीएम से बात करना चाही किन्तु हमेशा की तरह इस बार भी
फोन नही उठाया।नजदीक चुनाव ओर आचार संहिता के बावजूद तहसील के प्रमुख अधीकारी फोन नही उठाकर अपनी जिम्मेदारी से मुह फेरते प्रतीत हो रहे।

गरोठ - नगर में आचार संहिता का सबसे बड़ा मामला सामने आया