विजेन्द्रसिंह ठाकुर टोंकखुर्द। तहसील मुख्यालय पर नही रहते अधिकारी अपडाउन की आदत पड़ी ,टोंकखुर्द तहसील मुख्यालय पर अधिकतर जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नही रहते रोजाना अपने निवास से ही आना जाना करते है। जिसके कारण करीब 112 गांवो के ग्रामीण परेशान होते है। अधिकारियों को मुख्यालय पर रुकने में नही है दिल चलसपी क्योंकि उनके पास सरकारी वाहन ओर चालक दफ्तर के बाहर ही मौजूद रहता है जिसका उपयोग वे करते है प्रातः 11 के पहले अपने कार्यालय पर भी नही पहुँचते ओर 4 से 5 के बीच निकल लेते है। ऐसे में कई विभागों के कार्य प्रभावित हो रहे है। पिछले देवास कलेक्टर रहे अग्रवाल जी ने इन अधिकारियों को मुख्यालय पर रहना सिखादिया था कई अधिकारियों को तो यह तक कहदिया था कि में टोल प्लाजा पर आकर चेक करूँगा यदि अपडाउन करते दिखे तो खैर नही। लेकिन आज टोंकखुर्द मुख्यालय पर आधे से भी ज्यादा अधिकारी कोई इंदौर से तो कोई देवास या अन्य जगह से आना जाना करते है उनको न किसी की परवाह न किसी का डर।
टोंकखुर्द के अधिकारियों को अपडाउन की आदत पड़ी, जनता परेशान
तहसील मुख्यालय पर नही रहते अधिकारी
एक टिप्पणी भेजें