गजेंद्र सिंह। ..... इंदौर।इंदौर में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना इंदौर के छत्रीपुरा थाने की है जहां 2 साल से भी कम उम्र की मासूम के साथ उसी के नाना ने रेप कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये घटना को नाना ने अंजाम दिया उस वक्त मासूम की माँ बच्ची के लिए चिप्स लेने गई हुई थी। इसके बाद माँ का मामा और बच्ची का नाना लखन उर्फ लक्कू यादव निवासी ऋषि पैलेस कालोनी बच्ची को लेकर कमरे में गया और वहां दुष्कृत्य किया। दरअसल, पति से विवाद के अपनी माँ के साथ रहने वाली मासूम की माँ के मामा का अक्सर घर मे आना जाना था लेकिन बताया जा रहा है गुरुवार को वो चुपके से छत्रीबाग स्थित घर पहुंचा था और अंततः उसने दुष्कर्म को अंजाम दे डाला।
एम. वाय. में भटकते रहे परिजन आखिर में पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा
मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसे उसकी माँ और अन्य परिजन पहले क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल ले गए जहां से उसे एम.वाय. अस्पताल पहुंचाया गया। लापरवाह एम.वाय.अस्पताल प्रबंधन ने मासूम के इलाज में कोई जिम्मेदारी नही ली जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल भेजा। इधर, पुलिस दरिंदे नाना को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि गिरफ्त में आये दरिंदे के परिजन उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे है वही दूसरी और पुलिस को ये जानकारी लगी लखन उर्फ लक्कू यादव के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में भी केस दर्ज है।
एम. वाय. में भटकते रहे परिजन आखिर में पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा
मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसे उसकी माँ और अन्य परिजन पहले क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल ले गए जहां से उसे एम.वाय. अस्पताल पहुंचाया गया। लापरवाह एम.वाय.अस्पताल प्रबंधन ने मासूम के इलाज में कोई जिम्मेदारी नही ली जिसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल भेजा। इधर, पुलिस दरिंदे नाना को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि गिरफ्त में आये दरिंदे के परिजन उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे है वही दूसरी और पुलिस को ये जानकारी लगी लखन उर्फ लक्कू यादव के खिलाफ द्वारकापुरी थाने में भी केस दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें