टोंकखुर्द से विजेन्द्रसिंह ठाकुर
श्री शिद्धिविनायक मन्दिर पर विशेष पूजा
टोंकखुर्द। भगतसिंह चौराहे पर स्थित अति प्राचीन श्री शिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर वैसे तो हर चतुर्थी पर पुजारी द्वारा पूजा अर्चना होती है लेकिन आज करवाचौथ पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के शेलेन्द्रसिंह कुशवाह ने पूजन में भाग लेकर पुजारी द्वारा विशेष पूजन करवाई । मन्दिर में विराजमान बाबा का आकर्षक श्रृंगार पण्डित नितिन ललित द्वारा किया गया पूजन पण्डित लखनलाल शर्मा के सानिध्य में सम्पन हुई जिसमे नगर के सेकड़ो भक्तों ने भाग लिया महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
श्री शिद्धिविनायक मन्दिर पर विशेष पूजा
टोंकखुर्द। भगतसिंह चौराहे पर स्थित अति प्राचीन श्री शिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर वैसे तो हर चतुर्थी पर पुजारी द्वारा पूजा अर्चना होती है लेकिन आज करवाचौथ पर विशेष पूजन का आयोजन किया गया जिसमें नगर के शेलेन्द्रसिंह कुशवाह ने पूजन में भाग लेकर पुजारी द्वारा विशेष पूजन करवाई । मन्दिर में विराजमान बाबा का आकर्षक श्रृंगार पण्डित नितिन ललित द्वारा किया गया पूजन पण्डित लखनलाल शर्मा के सानिध्य में सम्पन हुई जिसमे नगर के सेकड़ो भक्तों ने भाग लिया महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
एक टिप्पणी भेजें