गरोठ से मनोज राव। .... विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में पहली बार बृहद रूप में भव्य माता की चुनरी यात्रा गरोठ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शुक्रवार 12 अक्टूबर को निकाली जो खाती मोहल्ला स्थित भगवान श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर गरोठ नगर के बीच स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक चमत्कारी मंदिर शीतला माता मंदिर पर समापन हुई चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में महिला एवं माताओं बहनों ने शामिल होकर पुण्य लाभ लिया राम मंदिर पहुंचकर माता की महाआरती की गई जिसके पश्चात महा प्रसादी वितरण की गई ममता मलवीय , संतोष भगत,सरिता सेठिया,अनोख पाटीदार,संगीता रावत ,मिना पंजाबी,पिंकी प्रजापति,कुसुम भगत,मधु मलवीय,नीतू कोयल,
बृहद रूप में भव्य माता की चुनरी यात्रा
बृहद रूप में भव्य माता की चुनरी यात्रा
एक टिप्पणी भेजें