गरोठ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गरोठ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति गौतम  मंदसौर के नेतृत्व में कार्यकारणी का गठन किया जिसमें सभी तहसीलों में पदाधिकारी नियुक्त किए। समाज मे श्रेस्ट कार्य एवं अहम  योगदान को देखते हुए। तहसील गरोठ क्षेत्र से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में  श्रीमती पवन गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत को तहसील उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त कर उत्तरदायित्व पद प्रदान किया गया। संग़ठन को नई उचाइयो पर स्थापित करने एवं क्षत्रिय समाज की उन्नति के लिए सामाजिक कार्य करने के लिए पद की जिम्मेदारी दी गई। जिला संघठन में  श्रीमती कमलेश सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रतिभा तौमर जिला उपाध्यक्ष , श्रीमती मंजुला चौहान गरोठ तहसिल अध्यक्ष सहित श्रीमती पूजा चन्द्रावत, सोना कंवर, मंजू चन्द्रावत, मिथलेश चन्द्रावत, शिवा चन्द्रावत,अन्य पदाधिकारी द्वारा शाल श्रीफल पुष्प माला सहित नियुक्ति पत्र देकर  सभी ने सम्मानित कर

गरोठ से संवाददाता मनोज राव
प्रार्थना सेठिया ने अपने जन्म दिवस पर गरीबों में बांटे 251 राशन किट और पीएम केयर फंड में दिए 21000 हजार रुपये---- प्रार्थना का जन्मदिन समाज सेवा करने के उद्देश्य मनाया है---सांसद सुधीर गुप्ता । एंकर-भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष गरोठ श्री राजेश सेठिया की बेटी प्रार्थना का 18 वांं जन्मदिवस 16 अप्रेल 2020 को उनके निवास स्थान पर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री सुधीर गुप्ता गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ भाजपा नेता राजेन्द्र जेन आदि की विशेष उपस्थिति में बेटी प्रार्थना द्वारा 251 किट खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को भेंट कर एवं 21 हजार का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष मैं देकर सेवा भाव के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि बेटी प्रार्थना 12वीं क्लास में पढ़ती है इसने इसका जन्मदिन समाज सेवा करने के उद्देश्य मनाया है मुझे बहुत अच्छा लगा आज इसके द्वारा 251 राशन किट सुखी सामग्री जिसमें तेल साबुन नमक चावल आटा एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार का चेक भेंट किया है और होम मास्क भेंट किए हैं एक बेटी के मन में यह भाव है कि यह प्रसन्नता का बड़ा विषय है और मैं तेरी प्रार्थना को जन्मदिन की बधाई देता हूं और सभी से प्रेरणा लेता हूं कि अपना जीवन जन्मदिन समाज सेवा के रूप में मनाए जो अन्य को भी इससे प्रेरणा मिले । क्षेत्र के विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा भी बालिका प्रार्थना को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही सेठिया परिवार द्वारा दुनिया में चल रही भीषण वैश्विक महामारी के चलते समाज सेवा का कार्य कर रहे है जिनके द्वारा 251 कीट एवं 21000 हजार प्रधानमंत्री राहत में भेट किया है मिसाल कायम की है पहले भी इनके बेटे पार्थ के जन्मदिवस पर अतिवृष्टि के चलते गांव बंजारी में बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री के कीट बांटे गए थे ।
प्रार्थना ने बताया कि जन्मदिन तो हर साल आता है लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस दौर में मैंने कल अपने पापा से यह अनुरोध किया कि मैं अपना जन्मदिन इस बार कुछ अलग तरीके से मनाना चाहती हूं और पापा ने भी मेरे इस सुझाव को हरी झंडी दी और मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरा जन्मदिवस आज इस तरह मनाया गया ।इस अवसर पर सुरेश सेठिया सहित पूरा परिवार उपस्तित था । बाईट -सांसद सुधीर गुप्ता बाईट-विधायक देवीलाल धाकड़ बाईट- प्राथना सेठिया
7:44 

अटल गोस्वामी की रिपोर्ट। .......
गरोठ। नगर में नो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें श्री सत्यनारायण मन्दिर के जीर्णोद्धार एवम शंकराचार्य जी का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ। नो दिवसीय कार्यक्रम में सात दिवसीय भागवत कथा श्री श्री 1008 दिव्यानंद जी महाराज शंकराचार्यजी एवम युवा शंकराचार्य श्री ज्ञानानंद जी महाराज के मुखारबिंद से सम्पन्न हुई अठवेदीन गुरुजी द्वारा प्रवचन व कथा हवन पूजन किया गया नोवे दिन महाराजश्री श्री 1008 दिव्यानंदजी का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से श्री सत्यनाराण मंदिर परिसर में मनाया गया


इसी उपलक्ष्य पर सुबह 11 बजे से भंडार प्रसादी प्रारम्भ हुई जो शाम 5 बजे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जन्मोत्सव का केक 61 किलो का रमेश जांगिड़ के सौजन्य से बनाकर स्वामी जी को भेंट किया इसके बाद समन्वय परिवार द्वारा महाराजश्री का स्वागत किया वन्ही महाराणा युवा संघ द्वारा श्रीफल से परिसर में स्वामी को तोला गया तथा स्वागत श्रृंखला में  ब्राह्मण समाज की महिला संगठन,भारत विकास परिषद, नगर पंचायतअध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश पाटीदार मित्र मंडल, आदि नगर के कई संस्था व गणमान्य नागरिकों द्वारा महाराजश्री के जन्मोत्सव पर स्वागत कर आशीर्वाद लिया व भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। उक्त जानका  

अटल गोसवामी की रिपोर्ट। ....  गरोठ। श्रीमद भागवत कथा के विराम पश्चात आयोजित महायज्ञ में भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री श्री 1008 श्री दिव्यानन्द जी महाराज के सानिध्य एवं युवाचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ।
दोपहर में शंकराचार्य जी के अमृत वचनों से पूर्व युवाचार्य श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म,अर्थ,काम,मोक्ष ये चार मुख्य पुरुषार्थ हैं। 
धर्म का वर्ग,मोर अर्थ का वर्ग,सर्प काम का वर्ग बिलाव और मोक्ष का वर्ग मूषक हैं।
जिस प्रकार बिल्ली चूहे को खा जाती हैं इसी प्रकार काम रूपी बिलाव मूषक रूपी मोक्ष को खा जाता हैं।अर्थ रूपी सर्प का धर्मरूपी मोर से सदैव बैर चलता रहता हैं।
मोक्ष में पाप व पुण्य का फल नहीं होता। मोक्ष केवल धर्म का फल है।मोक्ष में कोई बंधन नहीं होता हैं।मोक्ष बन्धन रहित होता हैं।
धर्म को जानने के लिए वेद एवं श्रुति का अध्ययन जरूरी हैं। वेदसम्मत संस्कृति ही धर्म हैं।धर्म के लिए वेद तथा वेद को जानने के लिए ज्ञान जरूरी हैं। वेद श्रुतियों के दिव्यसूत्र मोक्ष प्राप्ति के श्रेष्ठतम साधन है।
धर्म के लिए अर्थ(वित्त) का उपयोग करो फिर सम्मान के लिए उपयोग करो फिर यदि अर्थ का सार्थक उपयोग नहीं किया तो चित्त का बिगड़ना तय है अतः अर्थ का उपयोग युक्तिपूर्ण होना चाहिए क्योंकि अर्थ का अनुचित उपयोग चित्त को बिगाड़ देता हैं।
महापुरुषों के वाक्य जो व्यक्ति हृदय में धारण कर लेते है उनका विवेक जागृत हो जाता हैं तथा इससे वे परमात्मा को पा जाते है।किसी वाक्य,वचन,पद को निरन्तर खोजना एवं ग्रहण करना इसकी युक्ति हैं सुनना, मनन करना,इस मनन का नित्य ध्यान करना,अध्ययन करना, चिन्तन करना यही सतचितानन्द हैं,यही ब्रह्म हैं,यही परमपिता परमेश्वर हैं,यही वह दिव्यशक्ति हैं जिससे ब्रह्माण्ड अपना कार्य सम्पादित करता है। इस अवसर पर भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री श्री 1008 श्री दिव्यानन्द जी तीर्थ ने उपस्थित जन को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भगवान कहते है कि शास्त्र मेरे द्वारा ही सम्पादित हैं।शास्त्र रटना नहीं बल्कि हृदयगम्य करना श्रेष्ठ पद्धति है।शास्त्रों को जो हृदय में उतार लेगा वही बुद्धिमान हैं।
भारत के सम्पूर्ण पौराणिक ज्ञान को भागवत गीता में लघुरूप में एकत्र किया गया है इसलिए गीता को गीताशास्त्र कहा गया है।
आपने कहा कि सम्पूर्ण गीता तो ठीक केवल 12 वा अध्याय ही और उसमें भी इस अध्याय के मात्र 8 श्लोको को ही हृदयगम्य कर ले तो जीवन सफल हो जायेगा।
इसमें एक श्लोक में कहा गया है कि प्रत्येक वस्तु, जीव से अपनत्व स्थापित कर ले अद्वैष की स्थिति में आ जावे तो भी हम परमेश्वर मिलन मार्ग की ओर अग्रसर होना आरम्भ हो जाएंगे।
प्रेम और द्वेष दोनों ही परिस्थिति की परिणीति एक ही है न भूख लगना और न नींद आना।
भक्त का सर्वप्रथम लक्षण द्वेष परिस्थिति से विलग होना होता हैं।
*बाह्य पवित्रता से ज्यादा आवश्यक आंतरिक पवित्रता हैं।
अद्वैष का मूल मंत्र गांधी के तीन बन्दरों की प्रतिमा में स्थित हैं।
जो न देखो नहीं देखना नही सुनो नहीं सुनना नही बोलो नही बोलना।
पराधीनता दुख का कारण है सब कुछ आत्मवश में कर लेना ही सुख का कारण है।
जीवन का मुख्य लक्ष्य आत्मबोध हैं। पद प्रतिष्ठा तो मात्र मिथ्या हैं।सांसारिक सुख के लिए जीवन यापन के लिए आवश्यक है लेकिन मानव जीवन का मुख्य लक्ष्य आत्मबोध स्वयं को जानना ही है। कार्यक्रम के अंत मे पोरवाल समाज, मोहन मार्किट व्यवसायी, ब्राह्मण महिला मंडल, सहित नगर के गणमान्य नागरिकों   ने महाराजश्री का स्वागत किया मोहन मार्किट के व्यवसायी द्वारा कथा आयोजक पण्डित अजय कुमार शर्मा सहित उनके परिवार का स्वागत कर शाल श्रीफल भेंट की । इसी अवसर पर अजय मिश्रा द्वारा गुरुजी की बनाई गई पेंटिग का भी गुरुजी द्वारा अनावरण रस्सी खींच कर किया उस पेंटिंग पर गुरुजी द्वारा आशीर्वचन के साथ साइन किये गये। पण्डित अजय कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार आज सुबह 10 बजे पुराना बस स्टैंड श्री सत्यनारायण मंदिर पर विशाल भंडारे के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहन करे।

अटल गोस्वामी। ....                                                                                                                                                         गरोठ। नो दिवसीय कार्यक्रम में भागवत कथा के तीसरे दिन में कथा पूर्व गुरुवंदना कर कथा प्रारम्भ की साथ ही सभी को 24 जनवरी को मंदिर जीर्णोद्वार पर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लेवे। इस अवसर पर विशेष व्याख्यान देते हुए पूज्य श्री श्री श्री 1008 शंकराचार्य स्वामी दिव्यानन्द जी महाराज ने कहा कि
सभी चल अचल जीवो का व्यवहार अलग अलग क्यो हैं?
इसका मूल कारण अपने उपादान से अलग होना है।
सभी जीव पंचतत्व से निर्मित है किन्तु सभी के द्वारा इन पंचतत्वों के मूल गुणों को भूल जाने के कारण ये समस्याए उत्पन्न हुई हैं।
 आपने कहा कि परमात्मा के स्मरण करने से चाण्डाल भी पवित्र हो जाता है और यदि परमेश्वर के दिव्य दर्शन हो जाए तो मोक्ष तो मिलेगा ही।श्री सत्यनारायण मन्दिर जीर्णोद्धार के सुअवसर पर आयोजित श्री मद भागवत गीता कथा के तीसरे दिन भानपुरा पीठ के शंकराचार्य युवाचार्य सन्त श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि निश्चल प्रेम से क्रोधित जीव को वश में किया जा सकता हैं।
दक्ष प्रजापति और शिव विवाद प्रसंग में आपने बताया कि अतिक्रोधित होते हुए भी निःस्वार्थ पूजन स्नेह और प्रेम के कारण भगवान शिव ने दक्ष प्रजापति को पुनः जीवनदान दे दिया था।आपने बताया कि पंचतत्वों में से 
पृथ्वी का गुण  सहनशीलता व क्षमा हैं।
जल का गुण रस एवं प्यास बुझाने का हैं।
अग्नि का गुण पवित्रता हैं।
वायु का गुण गति हैं।
आकाश का गुण सर्वव्यापी हैं।
ये समस्त गुण हममें हमने अपनी आवश्यकतानुसार ग्रहण कर लिए हैं इस कारण हमारा जीवन स्थिर हो गया हैं।
मानव जीवन हमें भगवान को जानने के लिए मिला है अतः हमें पंचतत्वों के गुणों के अनुसार ही जीवन यापन करना चाहिए न कि आत्ममुग्धता के लिए।

गरौठ से सुमितसिंह राठौड़ रिपौट                                                                                                                     गरौठ भानपुरा रौड़ पर सोयाबीन सै भरा ट्रक भानपुरा रौड़ पर पल्टी खागया है ट्रक मे करिब 500 बौरी सौयाबीन  भरी हुई थी चोमेला सै कौटा जारहा था गाय को बचाने कै चकर मे भानपुरा रौड़ पर पल्टी खागया यह घटना आज रात 11 बजै की है गरीमद रही कीसी को कोई चौट नही आई मोकै पर मोके पर न्यूज़ १९ इंडिया  की टीम पहुच गई| 

गरोठ से गजेंद्र सिंह चंद्रावत की रिपोर्ट
                                                                               गरोठ भानपुरा विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार तूफान सिंह सिसोदिया निरंतर गांव गांव में अपने प्रचार प्रसार को लेकर विशेष समर्थकों के साथ दौरे कर रहे हैं वह हर गांव क्षेत्र में उनको जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है आज गरोठ के वार्ड १५ में  निर्दलीय उमीदवार तूफान सिंह सिसोदिया को कॉलोनी वासी सोहन लाल सोनी ,कुलदीप लोहार (वकील साब ),हरीश पाटीदार ,बंसीलाल फरकिया ,महेंद्र सिंह चंद्रावत ,सुनील नागर  ,सहित समस्त कॉलोनी वासियो दुवारा १क्विन्टल केलो से तौला  गया और कॉलोनी वासियो दुवारा कहा गया की आज तक बीजेपी ने इस कॉलोनी में कोई धयान नहीं दिया इस लिए समस्त कॉलोनी वासियो ने निर्णय लिया की इस चुनाव में निर्दलीय उमीदवार  तूफान सिंह सिसोदिया का समर्थन किया जाएगा निर्दलीय उमीदवार तूफान सिंह सिसोदिया  ने कहा की बीजेपी द्वारा इस कॉलोनी में कोई विकास कार्य नहीं किया गया जिससे कॉलोनी  की जनता काफी नाराज है तूफान सिंह सेसोदिया के समर्थन में उनके साथ कदम से कदम मिला कर विजय पाटीदार ने लोगो को तूफान सिंह के लिए  वोट करने के अपील की और वार्ड वासियो को विश्वसा दिलाया की अभी तक जो काम बीजेपी ने इतने सालो से  इस कॉलोनी विध्या नगर , बंजारी रोड में  नहीं किया गया उसे तूफान सिंह जी  के दुवारा पूरा किया जायेगा      

गरोठ से गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ....                                                                                                                       कांग्रेस का वचन किसानों को मिलेगा दाम, युवाओं को मिलेगा काम,महिलाओं को मिलेगा सम्मान और गरीबों को मिलेगा जीवन जीने का अधिकार - नटराजन
गरोठ।गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सोजतिया के पक्ष में पूर्व सांसद  सुश्री  मीनाक्षी नटराजन ने मेलखेड़ा, बर्डिया अमरा, साठखेड़ा, बरखेड़ा गंगासा, खड़ावदा, बोलिया,बाबुल्दा, संधारा ओर भैसोंदा मैं जनसंपर्क कर आम सभा को संबोधित किया। सभाओं को संबोधित करते हुए नटराजन ने कहा कि यह लड़ाई सुभाष कुमार सोजतिया और देवीलाल धाकड़ के बीच नहीं है , ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है, किसानों के अधिकारों को बचाने की लड़ाई है।इसलिए हमने मध्य प्रदेश में वचन पत्र लाकर संकल्प लिया है कि किसानों की फसलों का उनको सही दाम मिले,युवाओं को काम मिले, महिलाओं को सम्मान मिले और गरीबों को जीवन जीने का अधिकार मिले। आगे नटराजन ने कहा कि पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा की थी कि हम सरकार में आते ही किसानों का 50,000 तक कर्जा माफ करेंगे,लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनकी घोषणा सिर्फ जुमला साबित हुई। इसी तरह लोकसभा के चुनाव में मोदी जी ने बड़े-बड़े भाषण दिए और कहां सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह घोषणा भी जुमला निकली। इसलिए कांग्रेस वचन पत्र को लेकर आपके बीच आई है आप सभी से अपील है कि आने वाली 28 तारीख को सुभाष सोजतियाजी को विजय बनाइए ऒर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाइये। हमने वचन पत्र के माध्यम से संकल्प लिया है कांग्रेस सरकार बनते ही मध्य प्रदेश के किसानों का दो लाख रुपय तक का कर्जा माफ करेंगे,बिजली आधा करेंगे ओर अगर किसानों की फसल जंगली जानवर नष्ट करता है तो उसको बचाने के लिये हम अनुदान राशि देंगे जिससे किसान तार लगवाकर फसल चौपट होने से बचा सके आदि वचन पत्र के संकल्प पर बात की। आगे कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष सोजतिया ने क्षेत्र के विकास के लिए विजय बनाने की अपील करी और कहा कि इस क्षेत्र में किसी बात की कमी नही आने दूंगा।

गरोठ से गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट। ..... कल हुए ताबड़तोड़ नामांकन के बाद यह स्थिति बनते दिखाई दे रही है की गरोठ विधानसभा में दोनो प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस में हार जीत का परीणाम निर्दलीय और बागीयों ने अपने हाथ में ले रखा है ।
                गरोठ सीट पर कांग्रेस के आठवीं मर्तबा प्रत्याशी बनकर उतरे सुभाष सोजतिया को लेकर कांग्रेस के कई नेता खुले तौर पर सामने आ गए है , खास तौर पर यह भी देखने को मिला की कभी सुभाष सोजतिया के आजुबाजु रहे उन्ही के कांग्रेसी साथी बगावत पर उतरते हुए नामांकन भी दाखिल कर चुके है । अब सुभाष सोजतिया पर बाहरी ( इंदौर निवासरत) होने के साथ ही चुनावों से पहले सक्रीय होने , संगठनात्मक रुप से निष्क्रिय होने के सफा सफा आरोप सामने आ गए है । कभी सुभाष सोजतिया के दायां हाथ कहलाने वाले पुर्व जनपद अध्यक्ष तुफानसिंह सिसौदिया यदी सोजतिया से असंतुष्ट कांग्रेसजनो और सोंधिया समाज के लगभग 45 हजार मतदाताओं के साथ लेकर चुनावी वैतरणी में उतर जाते है तो वे सुभाष सोजतिया को तीसरे नम्बर लाने का दम भी दिखा सकते है । कल शुक्रवार को तुफानसिंह ने अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है ।
                गौरतलब यह भी है की पुर्वमंत्री सुभाष सोजतिया की इतनी खिलाफत पहली बार देखने को मिल रही है । जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक पाटीदार , किशनसिंह पावटी , पुर्व जनपद अध्यक्ष रीनाकुंवर सिसौदिया , सिंधिया ब्रिगेड के दिनेश सोनी , गांधीसागर के दिलीप तिल्लानी ने नामांकन दाखिल किए है । फार्म वापसी के दिन पता चल पाएगा की इनकी मैदानी पकड़ कीतनी है और ये सभी सोजतिया विरोधी किसे अपना नेतृत्वकर्ता चुनकर जनता के बीच चुनाव के लिये भेजते है । कुछ कांग्रेसी तो ये बोलवचन भी दे रहे है की 15 नवम्बर को इनमें से आधे से ज्यादा सोजतिया के #दरबार में रत्न बनते दिखाई देंगे । कांग्रेस की खातिर सोजतिया का साथ देने का बयान देते दिखाई देंगे । इनमें से आधे प्रत्याशी नेताओं की पहचान सुभाष सोजतिया के कारण ही बनी है और सुभाष सोजतिया इन्हे गले लगा लेंगे और विरोध फुर्र हो जाएगा ।
                   इधर भाजपा में देवीलाल धाकड़ को सोजतिया विरोधियों के द्वारा पका पकाया समर्थन मिलने की भी पुरी सम्भावना के चलते छाने माने बैठे भाजपाई भी जोश में आते दिखे है । विधायक चंदरसिंह सिसौदिया ने भी नामांकन दाखिल कीया है लेकिन संगठन उन्हे मनाने की तैयारी में है । जिला पंचायत सदस्य अमरलाल मीणा ने भी फार्म डाला है । उन्हे भी भाजपा संगठन मनाने के लिये प्रयासरत है । दिक्कत बस कांग्रेस में है । यहाँ कोई मनाने वाला नही दिख रहा है और मानने वाले भी मानने को तैयार नही दिख रहे है । सभी का एक ही राग अलाप सुनाई दे रहा है की हमारे इतने विरोध के बावजुद दो बार हारे , भानपुरा की बजाय इंदौर रहने वाले , बीमार चल रहे सुभाष सोजतिया को आखिर आलाकमान ने उम्मीदवार क्यो बनाया ? आठवीं बार भी सोजतिया लडेंगे तो क्या हमारे पौतो को विधानसभा चुनाव लड़वाएंगे ?
                   भाजपा जिलाध्यक्ष व गरोठ प्रत्याशी देवीलाल धाकड़ ने नामांकन के समय मेलखेडा़ मण्डल अध्यक्ष कान्जी मतवाला और गरोठ मण्डल अध्यक्ष राजेश सेठीया को सेनापति बनाए रखा वही गरोठ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय पाटीदार नामांकन के समय सोजतिया की बजाय विरोधी खेमे के साथ खडे़ नजर आए । शामगढ़ ब्लाक से भी कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष सोजतिया के साथ कोई नजर नही आया जबकी भाजपा प्रत्याशी देवीलाल धाकड़ के नामांकन में शामगढ़ नप अध्यक्ष अर्जुन सोनी , उपाध्यक्ष दिपक जांगडे़ , पार्षद नीलु खन्ना भी नजर आए ।
               उल्लेखनीय है की शामगढ़ क्षेत्र गरोठ विधानसभा क्षेत्र की 21 पंचायतो को कवर करता है जिसमें खजुरीपंथ , परासली , जमुनिया , मेलखेडां , बघुनिया , पण्डेरीया , ढा़बला गुर्जर , सेमली शंकर ,सगोरीया जैसे गांव शामिल है जहाँ शामगढ़ के नेताओ का प्रभाव व दखलंदाजी देखने को मिलती है ।
             भाजपा प्रत्याशी देवीलाल धाकड़ को टिकट से वंचित रह गए विधायक चंदरसिंह सिसौदिया के साथ की जरुरत है लेकिन इधर सुभाष सोजतिया किस किस को अपने साथ ले पाएंगे क्योंकि यहाँ तो विरोधिया का भी रैला निकल पडा़ है । एक फण्डा ये भी हो सकता है की 13 नवम्बर को पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह या कमलनाथ के मार्फत सभी विरोधियों को संतुष्ट किया जा सकता है । 14 नवम्बर को फार्म वापसी का आखरी दिन है । 14 के बाद स्थिति साफ हो सकेगी की कौन मैदान में कितना टिक पाएगा ?

मनोज राव की रिपोर्ट                                                                                                                                        एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गरोठ 1 सेक्टर खड़ावदा में  मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत 28 नवंबर 2018 में संपन्न होने वाले मतदान में मतदाताओं की भागीदारी 100% सुनिश्चित करने हेतु कलश यात्रा का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल खड़ावदा से किया गया जिसका शुभारंभ नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमान राजेंद्र नरेंद्र  सिंह व सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती रेखा सोनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया यह यात्रा खड़ावदा के मुख्य मार्गो से रूपरा रोड गांधी चौक होते हुए  मेन बाजार हाट चौक  में पहुंची वहां मतदाता जागरूकता को लेकर  उपस्थित जन और आमजन को प्रभारी परियोजना अधिकारी रेखा सोनी द्वारा  मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई व समस्त ग्राम वासियों से  100% मतदान करने की अपील की गई कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा गरबा गीत पर गरबा भी किया गया वह  मानव श्रंखला भी बनाई गई कलश यात्रा में पीएम आवास समन्वय अधिकारी राहुल राठौड़ .ग्राम सचिव बाला राम मीणा .सहायक रोजगार  दीपक .बीएलओ .सभी शिक्षक . छात्र .किशोरी बालिकाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य महिलाएं उपस्थित हुई...

गरोठ - नगर ओर ग्रामीण अंचल में दशहरा
 बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लक्ष्मीकांत मंदिर से श्रीराम लक्ष्मण ओर हनुमानजी की झाँकी प्रमुख मार्गों से होते हुए।तहसील के ग्राउंड पर पहुँची।जहा पर नगर परिषद के तत्वाधान में अगुवाई की गई। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी अनूकुल जैन द्वारा शमी पूजन किया गया। दशहरा मैदान पर हजारो की संख्या में नगर ओर आस पास के आमजन रावण देखने पहुचे।दशहरा मैदान पर सभी प्रकार की खाघ पदार्थों सहित बच्चो के लिए गुब्बारे ओर खिलौने की दुकानें भी लगी। 8 बजे बाद रावण के पुतले का दहन किया।नगर परिषद द्वारा नगर ओर तहसील रोड़ वाले आवागमन वाले स्थानो पर लाइट लगाकर एमरजेंसी सुविधा की गई। नप ओर पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अव्यवस्था में रावण दहन हुआ। उचित प्रबंध नही होने से मुख्य रोड पर दो पहिया ओर चार पहिया वाहन भीड़ भाड़ वाले मेंन रास्तो से नागरिको के बीच दौड़ते रहे जिनके कारण आमजनता परेशान होती रही.पैदल चलने वाले परिवार सहित महिलाएं ओर बच्चों को आते जाते वक्त हादसों का भय सताता रहा। हालांकि शान्ति पूर्ण तरीके से रावण दहन के कार्यक्रम सम्पन हुआ !गरोठ - नगर ओर ग्रामीण अंचल में दशहरा
 बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लक्ष्मीकांत मंदिर से श्रीराम लक्ष्मण ओर हनुमानजी की झाँकी प्रमुख मार्गों से होते हुए।तहसील के ग्राउंड पर पहुँची।जहा पर नगर परिषद के तत्वाधान में अगुवाई की गई। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी अनूकुल जैन द्वारा शमी पूजन किया गया। दशहरा मैदान पर हजारो की संख्या में नगर ओर आस पास के आमजन रावण देखने पहुचे।दशहरा मैदान पर सभी प्रकार की खाघ पदार्थों सहित बच्चो के लिए गुब्बारे ओर खिलौने की दुकानें भी लगी। 8 बजे बाद रावण के पुतले का दहन किया।नगर परिषद द्वारा नगर ओर तहसील रोड़ वाले आवागमन वाले स्थानो पर लाइट लगाकर एमरजेंसी सुविधा की गई। नप ओर पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण अव्यवस्था में रावण दहन हुआ। उचित प्रबंध नही होने से मुख्य रोड पर दो पहिया ओर चार पहिया वाहन भीड़ भाड़ वाले मेंन रास्तो से नागरिको के बीच दौड़ते रहे जिनके कारण आमजनता परेशान होती रही.पैदल चलने वाले परिवार सहित महिलाएं ओर बच्चों को आते जाते वक्त हादसों का भय सताता रहा। हालांकि शान्ति पूर्ण तरीके से रावण दहन के कार्यक्रम सम्पन हुआ 

महेंद्र सिंह। ......गरोठ(नि.प्र.) नवरात्रि के पावन पर्व पर पोरवाल नवयुवक मण्डल एवं गरोठ युवा मंच गरोठ के तत्वाधान में
 कल दिनांक 21 अक्टुबर रविवार को रात्रि 08 बजे शहीद चौक पुराना बस स्टेण्ड गरोठ पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।उक्त जानकारी संस्था के संयोजक जगदीश अग्रवाल ने देते हुए बताया कि कवि सम्मेलन में देश के बडे सुप्रसिद्ध कवि सुरेश अलबेला(हास्य सम्राट एवं लॉफ्टर विजेता मुंबई) योगेन्द्र शर्मा(ओजस्वी कवि भीलवाडा)कुंवर जावेद(शायर एवं गीतकार कोटा) राव अजात शुत्र(हास्य कवि मंच संचालक उदयपुर) सुश्री पदमनी शर्मा(गीत गजल नई दिल्ली)डॉ.भगवान मकरंद(हास्य एवं व्यंग कवि मथूरा उ.प्र.)संपत सुरीला हास्य पैरीडी गीतकार राजसमंद) राहुल शर्मा (वीररस कवि उज्जैन) कुणाल आचार्य(गीतकार राजसमंद) अपना कविता पाठ करेगें।गरोठ में नवरात्रि के अवसर पर यह लगातार 25 वा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होकर अभी तक जितने भी आयोजन हुए है उसमें देश के लगभग सभी बड़े कविगण भाग लेकर अपना कविता पाठ कर चुके है।देश में गरोठ में होने वाले कवि सम्मेलन अपने आप अलग ही पहचान रखता है और किसी भी संस्था द्वारा लगातार 25 वर्ष तक कवि सम्मेलन का आयोजन करना अपने आप में बड़ी बात है।संस्था संयोजक जगदीश अग्रवाल,अध्यक्ष पंकज सेठिया,सचिव लक्ष्मीनारायण मांदलिया,सचिव संजय गुप्ता,सदस्य अनुराग मांदलिया,सचिन धनोतिया आदि ने क्षेत्र की काव्यप्रेमी जनता से अपील की है कि आज रविवार को गरोठ में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर देश के बड़े कविगण की कविता पाठ का आनंद लेवे।

मनोज राव। ..  गरोठ -  आगामी चुनाव में टिकट पाने के लिए जोर आजमाइश का दौर जारी जिसमे एक ओर नाम सामने आया। भाजपा से विधानसभा 227 से दावेदारी के लिए कई नाम सामने आरहे।किन्तु युवाओ ओर जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाले सोंधिया समाज के 50 हजार से अधिक वोटरों पर पकड़ रखने वाले युवा लीडर बनकर उभरने वाले आगामी विधानसभा में भाजपा से दावेदारी में श्यामसिंह चोहान का नाम विशेष रूप से चल रहा।इन्होंने आस पास के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ओर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाई कमान के आगे अपनी दावेदारी जताई।इन्हें पार्टी के बड़े नेताओं का टिकीट दिलाने हेतु विश्वास भी मिलने की बात सामने आ रही ! गरोठ तहसील के चीकनिया गांव से युवाओ की टीम तैयार करने वाले श्यामसिंह चोहान वर्तमान में भाजपा के जिला मंत्री के पद पर रहकर हाई कमान से गुहार लगाकर अपनी प्रबल दावेदारी पेश करने में कोई कसर नही छोड़ते दिख रहे. श्री चोहान ने बताया कि में
 इस स्थानीय मुद्दों को लेकर विकास कार्य करूँगा।  किसान ओर युवाओ सहित गरीब मजदूर का फायदा दिलाऊंगा। विकास  कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।कोल्ड स्टोरेज की मांग के साथ कृषि से जुड़ी समस्याओं को लेकर हल करने के लिए हमेशा प्रयास रत रहूंगा। में विगत 17 वर्षों से भाजपा के लिए कई पदों ओर कार्यकर्ता के रूप कार्य करता रहा।जिनमे 2004 युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गरोठ से शुरूआत कर 2008 में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, 2009 जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज युवा संघटन मंदसौर ,2012 में किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंदसौर से लेकर वर्तमान 2018 में संघ का जिला प्रमुख प्रशासनिक धर्म जागरण समन्वय विभाग जिला गरोठ सहित कई पदों पर रहकर कार्य करता रहा हु। इन्होंने अलग- अलग खींचतान ओर टीकिट को लेकर चल रही गुटबाजी को लेकर कहा मुझे नही लगता कि कोई गुटबाजी है मेरे लिए विधानसभा में समर्थकों के अलावा सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम सहित के अन्य समाज का पूरा सहयोग मिलने का दावा भी किया।हमारे कार्यकताओ सहित अलग विभिन्न संघटनों के पदाधिकारी मुझे टीकीट मिलने के बाद मेरे पूरी मेहनत करेगें।हालांकि हाई कमान का टीकिट को लेकर राय सुमारी अभी
बाकी है इनके अलावा भी सोंधिया समाज से दावेदारी पेश कर रहे।भाजपा में जिताऊ उम्मीदवार के साथ गुटबाजी खत्म करने वाले ओर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले का चयन हेतु भाजपा हाई कमान गहन मंथन करने के बाद ही टीकिट का फेसला लेगी! 

गरोठ। गरोठ संवाददाता मनोज राव की रिपोर्ट
      सोंधिया राजपूत समाज पर जातिगत टिप्पणी व सफेमा कोर्ट मुंबई में दिए गए एक प्रतिवेदन में सोंधिया राजपूत समाज को कुख्यात तस्कर जैसे शब्दों से की गई व को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से वाहन रैली निकाल  तहसील कार्यालय में मंगलवार को महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश के नाम समाज जन के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार अजय पाठक को  ज्ञापन दिया।
सोंधिया राजपूत समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष शंभू सिंह  चौहान ने ज्ञापन वाचन करते हुए पुलिस नीमच द्वारा विगत कुछ समय पूर्व कुछ लोगों के विरुद्ध सफेमा की कार्यवाही की गई जीरन पुलिस थाना प्रभारी कैसी चौहान द्वारा कार्रवाई में मुंबई कोर्ट सफेमा को दिया गया प्रतिवेदन मैं समाज के ऊपर नीमच मंदसौर प्रतापगढ़ चित्तौड़ जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली कुख्यात जाति जैसे शब्दों का उपयोग किया गया और संपूर्ण समाज के ऊपर काले धंधे संचालित करने का आरोप लगाया गया जिससे समाज अपने आप को अपमानित महसूस करता है और समाज जनों में आक्रोश है समाज जनों ने उक्त थाना प्रभारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बाइट- शंम्भुसिह चौहान प्रदेश युवा अध्यक्ष, साैधिया राजपूत युवा संगठन मप्र

गरोठ से अटल गोस्वामी की रिपोर्ट। ..  गरोठ - बरखेड़ा गंगासा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी आश्विन नवरात्रि पर्व बरखेड़ा गंगासा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। JMD ग्रुप के तत्वाधान में अति प्राचीन चमत्कारी मां दुधाखेड़ी मंदिर परिसर में आयोजित नव दिवसीय गरबा उत्सव में गांव की गरबा टीमें तो डांडिया प्रदर्शन कर ही रही है लेकिन दूर-दूर से भी कई गांव की अतिथि गरबा टीमें भी मां दुधाखेड़ी के दरबार में डांडिया खेलने आ रही है।डांडिया खेलने वाली प्रत्येक टीम को JMD ग्रुप व अन्य ग्राम वासियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। पिछले 13 वर्षों से JMD ग्रुप के तत्वाधान में गरबा उत्सव का यह आयोजन किया जा रहा है। इस स्थान पर हजारों श्रद्धालुओं के आने का एक कारण यह भी है कि करीब 6000 की आबादी वाले इस गांव में मात्र एक ही स्थान पर गरबे का आयोजन होता है, और यहां पर किसी भी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता है, एक तरह से गांव की एकता का केंद्र माना जाता है।यहा पर मां के समस्त भक्तजन एक समान है मां दुधाखेड़ी का दरबार मां की आराधना के छठे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने आकर धर्म लाभ लिया साथ ही शरद पूर्णिमा को विशाल भंडारे मां दुधाखेड़ी के समस्त भक्त जनों के सहयोग से बरखेड़ा गंगासा के समस्त नागरिक  अपना व्यवसाय, प्रतिष्ठान, कृषि कार्य, सहित अन्य कामकाज बंद रखते हैं भंडारे के दिन गांव में एक भी घर चूल्हा नहीं जलता है, किसी के भी घर खाना नहीं बनता है, समस्त ग्रामवासी व बाहर से पधारे समस्त भक्तगण इसी भंडारे में भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं एवं सुबह से शाम तक कार्यकर्ता भंडारे में ही श्रमदान करते हैं।भंडारा समिति के कार्यकर्ता गरोठ-खड़ावदा मुख्य रोड से गुजरने वाले वाहनों को रोककर प्रसादी का आग्रह किया जाता है।गांव सहित आसपास के गांव के भक्तजनों के सहयोग से पिछले 21वर्षों से निरंतर शरद पूर्णिमा के दिन मां दुधाखेड़ी के प्रांगण में भंडारे का आयोजन होता आ रहा है, यह साल भंडारे का 22 वां वर्ष है।इस आयोजन में समस्त ग्रामवासी एवं आस-पास के गांव के कई भक्तजनों का विशेष सहयोग से मां दुधाखेड़ी के भंडारे के साथ तीन दिवसीय मेला भी लगता है।

गरोठ से मनोज राव। ...  101 फिट की चुनर माता रानी के दरबार में चढ़ाई
गरोठ - नगर में बड़े हर्षोउल्लास के साथ  गोयल कॉलोनी सहित नगर वासियो द्वारा  नवरात्रि के पावन पर्व पर रविवार को माता रानी को 101 फीट लंबी चुनरी प्रातः 4:30 से पुराने बस स्टैंड से ढोल बाजे ओर डीजे  के साथ मां दुधाखेड़ी के दरबार विशाल  चढ़ाई गई। नगर की चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिकों ने माँ दुधाखेडी के दरबार मे पहुच कर धर्म लाभ लिया।

गरोठ से मनोज राव। ...  गरोठ मंदसौर बड़ी खबर
कांग्रेस कार्यकर्ता शम्मी दुआ पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज, शम्मी दुआ, धारा 376 के अंतर्गत गरोठ थाने में मामला दर्ज, 21 वर्ष की देथली खुर्द की विवाहिता के साथ शारीरिक दुष्कर्म का मामला दर्ज,, विवाहिता के घर के पास खेत में किया दुष्कर्म, गरोठ पुलिस थाने का मामला पुलिस जांच में जुटी

गरोठ से मनोज राव। .....  जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दिनेश पाटीदार जो दो बार मंडल अध्यक्ष ओर वर्तमान नप अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ करीबन 25 से 30 हजार पाटीदार के बाहुल्य वोट के दम पर विधानसभा में हुंकार भरने में लगे है। वर्तमान में भी  कांग्रेस में हाई कमान के हमेशा की तरह अचानक फेर बदल की आदत से स्थानिय नेताओं सहित कार्यकर्ताओ में यह डर भी सता रहा कि कही पुरानी जोडी को सामने ना आजाए। विधानसभा में विगत 10 वर्षों से भाजपा का कब्जा रहा। दोनो दलो में टीकीट पाने के लिए भोपाल से दिल्ली तक दौड़ लगाने में कोई कसर नही छोड़ रहे।भाजपा में बढ़ती गुटबाजी से  उपचुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भाजपा की साख गिरने के कारण कांग्रेस के उम्मीदवार को फायदा मिल सकता.भाजपा में असमंजस की स्थिति से हाई कमान के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही

गरोठ से मनोज राव। ....  विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर में पहली बार बृहद रूप में भव्य माता की चुनरी यात्रा गरोठ नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शुक्रवार 12 अक्टूबर को निकाली जो खाती मोहल्ला स्थित भगवान श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर गरोठ नगर के बीच स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक चमत्कारी मंदिर शीतला माता मंदिर पर समापन हुई चुनरी यात्रा में हजारों की संख्या में महिला एवं माताओं बहनों ने शामिल होकर पुण्य लाभ लिया राम मंदिर  पहुंचकर माता की महाआरती की गई जिसके पश्चात महा प्रसादी वितरण की गई ममता मलवीय , संतोष भगत,सरिता सेठिया,अनोख पाटीदार,संगीता रावत ,मिना पंजाबी,पिंकी प्रजापति,कुसुम भगत,मधु मलवीय,नीतू कोयल,
झांसी की रानी - रिया भगत
रानी दुर्गा वति-  जागृति रसाल 


गरोठ से मनोज की रिपोर्ट। ...  अनिल ४५ वर्ष ने गरोठ के सुलभ काम्प्लेक्स में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी अनिल काम्प्लेक्स में पेमेंट लेने का काम करता था अनिल मुजफरनगर बिहार का रहने वाला है अनिल ने अपनी जीवन लीला क्यों ख़त्म की इसका खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस जांच में जुटी हुई है 

Trending

[random][carousel1 autoplay]

NEWS INDIA 19

{picture#https://lh4.googleusercontent.com/-VoMUBfl84_A/AAAAAAAAAAI/AAAAAAAAAl0/dYNz-ThYfQA/s512-c/photo.jpg} 'News19 India' established in Madhya Pradesh is an 24 hour's Satelite News channel & Hiring Hindi News paper. Its Beginning on August 2018 and its Headquarters are in Indore, Madhya Pradesh. In a very short Time this became India's Most Popular Hindi News Portal & News Paper and Has Consistently Maintained its Reputation.
Blogger द्वारा संचालित.