अटल गोस्वामी की रिपोर्ट। .......
गरोठ। नगर में नो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें श्री सत्यनारायण मन्दिर के जीर्णोद्धार एवम शंकराचार्य जी का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ। नो दिवसीय कार्यक्रम में सात दिवसीय भागवत कथा श्री श्री 1008 दिव्यानंद जी महाराज शंकराचार्यजी एवम युवा शंकराचार्य श्री ज्ञानानंद जी महाराज के मुखारबिंद से सम्पन्न हुई अठवेदीन गुरुजी द्वारा प्रवचन व कथा हवन पूजन किया गया नोवे दिन महाराजश्री श्री 1008 दिव्यानंदजी का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से श्री सत्यनाराण मंदिर परिसर में मनाया गया
इसी उपलक्ष्य पर सुबह 11 बजे से भंडार प्रसादी प्रारम्भ हुई जो शाम 5 बजे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जन्मोत्सव का केक 61 किलो का रमेश जांगिड़ के सौजन्य से बनाकर स्वामी जी को भेंट किया इसके बाद समन्वय परिवार द्वारा महाराजश्री का स्वागत किया वन्ही महाराणा युवा संघ द्वारा श्रीफल से परिसर में स्वामी को तोला गया तथा स्वागत श्रृंखला में ब्राह्मण समाज की महिला संगठन,भारत विकास परिषद, नगर पंचायतअध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश पाटीदार मित्र मंडल, आदि नगर के कई संस्था व गणमान्य नागरिकों द्वारा महाराजश्री के जन्मोत्सव पर स्वागत कर आशीर्वाद लिया व भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। उक्त जानका
इसी उपलक्ष्य पर सुबह 11 बजे से भंडार प्रसादी प्रारम्भ हुई जो शाम 5 बजे सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जन्मोत्सव का केक 61 किलो का रमेश जांगिड़ के सौजन्य से बनाकर स्वामी जी को भेंट किया इसके बाद समन्वय परिवार द्वारा महाराजश्री का स्वागत किया वन्ही महाराणा युवा संघ द्वारा श्रीफल से परिसर में स्वामी को तोला गया तथा स्वागत श्रृंखला में ब्राह्मण समाज की महिला संगठन,भारत विकास परिषद, नगर पंचायतअध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश पाटीदार मित्र मंडल, आदि नगर के कई संस्था व गणमान्य नागरिकों द्वारा महाराजश्री के जन्मोत्सव पर स्वागत कर आशीर्वाद लिया व भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। उक्त जानका
एक टिप्पणी भेजें