विजेन्द्रसिंह ठाकुर
टोंकखुर्द। नगर के फ्रीगंज चौराहा बस स्टैंड पर अवैध वाहन पार्किंग होने से यातायात प्रभावित हो रहा है वही स्थानीय दुकान दारो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुबह से साम तक ये वाहन यंहा खड़े रहते है जिसके कारण नगर में आने जाने वाली बसों को भी निकल ने में बहुत परेशानी उठाना पड़ती है ओर जाम लगता है। इन्ही वाहनों के कारण दुर्घटना भी होती है। इन वाहनों से यदि कोई वाहन टकरा जाते है तो ये उन बाहरी लोगों को चमकाते भी है। ओर बदले में पैसे की भी मांग करते है। बस स्टैंड पर खड़े अवेध वाहनों को स्थानीय लोगो ने हटाने की मांग की है।
स्मिता रावल सीएमओ नगरपरिषद टोंकखुर्द-
तत्काल ऐसे वाहनों हो बसस्टेंड से हटाया जाएगा ओर उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी
थाना प्रभारी टोंकखुर्द
राजेशसिंह चौहान-
सार्वजनिक स्थान पर वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी
टोंकखुर्द। नगर के फ्रीगंज चौराहा बस स्टैंड पर अवैध वाहन पार्किंग होने से यातायात प्रभावित हो रहा है वही स्थानीय दुकान दारो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुबह से साम तक ये वाहन यंहा खड़े रहते है जिसके कारण नगर में आने जाने वाली बसों को भी निकल ने में बहुत परेशानी उठाना पड़ती है ओर जाम लगता है। इन्ही वाहनों के कारण दुर्घटना भी होती है। इन वाहनों से यदि कोई वाहन टकरा जाते है तो ये उन बाहरी लोगों को चमकाते भी है। ओर बदले में पैसे की भी मांग करते है। बस स्टैंड पर खड़े अवेध वाहनों को स्थानीय लोगो ने हटाने की मांग की है।
स्मिता रावल सीएमओ नगरपरिषद टोंकखुर्द-
तत्काल ऐसे वाहनों हो बसस्टेंड से हटाया जाएगा ओर उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी
थाना प्रभारी टोंकखुर्द
राजेशसिंह चौहान-
सार्वजनिक स्थान पर वाहन खड़े करने वालो के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें