रिपोर्ट-विवेक चौबे
कांडी: प्रखंड के ग्रीन भेली पब्लिक स्कूल में नामांकन शुरू हो गया है। उक्त बात कि जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्थापक प्रो. बबन पाण्डेय ने बताया कि सीबीएसई पैटर्न पर आधारित संचालित होने वाले स्कूल में नर्सरी से लेकर उपर के वर्ग में नामांकन शुरू हो गया है। संस्थापक ने बताया कि स्कूल पूर्ण रूप से अंग्रेजी माध्यम से संचालित होगा। योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा पठन पाठन का कार्य कराया जायेगा।स्कूल में बच्चों के लिए कम्प्यूटर लैब,डांस व म्यूजिक क्लासेज,लार्ज प्ले ग्राउंड, रेगुलर योगा व मेडिटेशन क्लासेज के साथ साथ बच्चों के नैतिक विकास पर ध्यान दिया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें