ओमप्रकाश परमार की रिपोर्ट। .......
कन्नौद। आष्टा-कन्नौद राजमार्ग स्थित ग्राम कुसमानिया में एक किसान की कुएँ में गिरने से मौत हो गई। किसान अपनी फसल में सिंचाई कर रहा था। बिना मुंडेर के कुएँ में पानी देखने के दौरान पैर फिसलने से किसान गहरे कुँए में जा गिरा। सुचना मिलने पर डायल 100 से कन्नौद अस्पताल ले गए जहाँ डॉ ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
कन्नौद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुसमानिया का किसान रामकरण पिता श्रीकिशन (70 साल) जाति गोंड गुरुवार को दोपहर में स्वयं के खेत पर सिंचाई कर रहा था। बिना मुंडेर के कुएँ में पानी देखने के दौरान किसान का पैर फिसल गया। कुँए में पानी कम होने के कारण किसान को गंभीर चोट आई। हादसे की सुचना परिजनों द्वारा डायल 100 पर दी। सुचना पाकर डायल 100 प्रभारी संदीप ठाकुर एवं पायलेट रामनारायण देवड़ा किसान के खेत में पहुंचे। और किसान को अचेत अवस्था में कन्नौद अस्पताल ले गए। डॉ ने किसान को मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें