भानपुरा नगर वह पीपल्दा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मां सावित्री बाई फुले जयंती के अवसर पर किए गए कॉपी टोपे वह मौजे वितरित

भानपुरा सुनील माली
भानपुरा नगर के चंबल चौराया प्राथमिक विद्यालय चैनपुरिया के प्राथमिक विद्यालय पीपल्दा के वह कैलाशपुर के तीनों प्राथमिक विद्यालय में भानपुरा फुले ब्रिगेड संयुक्त माली समाज वह फूल माली सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा टोपे मोजे व पाठ्यक्रम सामग्री व शिक्षकों को सम्मान स्वरूप पेन वह विद्यालयों को प्रतीक चिन्ह के रूप में संगठन की ओर से शील्ड का वितरण मां सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर किया गया जिसमें करीब  350 से 400 विद्यार्थियों ने सहभागिता की सभी विद्यालयों में फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष नवीन जी, वरिष्ठ सलाहकार अशोक जी व संगठन मंत्री सुनील माली ने सभी विद्यालयों मे मां सावित्री बाई फुले के जीवन के  के बारे में संक्षिप्त जानकारी जी दी उन्होंने बताया कि मां सावित्री बाई फूले ही प्रथम महिला शिक्षिका थी जिन्होंने नारी समाज को आगे बढ़ने व शिक्षित करने हेतु प्रेरित किया उनके द्वारा ही नारियों में शिक्षा के प्रति प्रेरणा है जागृति आई और आज नारियां पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है कार्यक्रम का आभार व्यक्त विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया वह पीपल्दा प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रदीप जी दिवेदी ने विद्यार्थियों को ऐसा तैयार कर रखा है कि वह  अपनी मुंह जुबानी विभिन्न जिलों भानपुरा नगर के आसपास के विभिन्न गांवों के नाम संगीत बद्ध होकर बोलते हैं वह पूरी टीम का आभार शिक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया

कॉपी टोपे वह मौजे वितरित