संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-घोड़दाग़ निवासी-रामप्रीत प्रजापति के 38 वर्षीय पुत्र-बचु प्रजापती की हुई मौत।बताते चलें कि बच्चू प्रजापति अपने घर-परिवार चलाने के लिए बाहर मजदूरी करने के लिए गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आंध्रप्रदेश के मनचिराल नामक गाँव के एनएनईसी कम्पनी मे काम करता था की काम करने के दौरान ही मौत हो गई ।
मृतक के केवल चार पुत्री ही हैं। दो लडकी को किसी तरह से सादी तो कर दिया पर
दो मासुम छोटी बच्ची छोड़ गया।
बच्चू करीब तीन-चार माह पुर्व काम करने गया था।वह सरीया,सेटरिंग में का काम करता था।मौत के बाद कम्पनी के द्वारा अपने तरफ से एमबुलेन्स द्वारा शव को उसके घर तक भेजा गया।शव घर पर पहुंचते हीं गांव में सन्नाटा छा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।अंतिम संस्कार शाम को पांच बजे हुआ।
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-घोड़दाग़ निवासी-रामप्रीत प्रजापति के 38 वर्षीय पुत्र-बचु प्रजापती की हुई मौत।बताते चलें कि बच्चू प्रजापति अपने घर-परिवार चलाने के लिए बाहर मजदूरी करने के लिए गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आंध्रप्रदेश के मनचिराल नामक गाँव के एनएनईसी कम्पनी मे काम करता था की काम करने के दौरान ही मौत हो गई ।
मृतक के केवल चार पुत्री ही हैं। दो लडकी को किसी तरह से सादी तो कर दिया पर
दो मासुम छोटी बच्ची छोड़ गया।
बच्चू करीब तीन-चार माह पुर्व काम करने गया था।वह सरीया,सेटरिंग में का काम करता था।मौत के बाद कम्पनी के द्वारा अपने तरफ से एमबुलेन्स द्वारा शव को उसके घर तक भेजा गया।शव घर पर पहुंचते हीं गांव में सन्नाटा छा गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।अंतिम संस्कार शाम को पांच बजे हुआ।
एक टिप्पणी भेजें