पहले उड़नखटोला में उड़ते थे अब रोड रोड घूम रहे है भजपा के नेता - सज्जन वर्मा


टोंकखुर्द।काग्रेस सरकार द्वारा की गई किसान हितेषी कर्जमाफी को भाजपा पचा नहीं पारही।काग्रेस की कथनी और करनी एक ही है।काग्रेस सरकार जो कहती है वो करती है।यह बात गुरुवार को पीडब्लूडी एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ग्राम दखनीपुर में भूमिपूजन कार्यक्रम में कही।उन्होने कहा कि सरकार ने जो वचन पत्र में वचन किये है वे सब पूरे किये जायेगे।सभी किसानो का कर्ज माफ होगा।ये लोग किसानो के बीच में भ्रम फैला रहे है कि सूची में किसानो का नाम छूट गया।जिस किसान का नाम छूट गया हो वो मूझे बताये।कार्यक्रम में करण सिंह गालोदिया,शंकर सिंह कुशवाह,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल,जसवंत सिंह राजपूत,चंदरसिंह अमलावतिया,विक्रम मुकाती,बसंतसिंह राजपूत,छतर सिंह नागर,हुकुमसिंह पटेल,दिलीपसिंह सौंसर, अंबाराम सेठ,हिम्मत सिंह भंडारी ,फुलसिह गुर्जर विशेष अतिथि थे।कार्यक्रम में सरंपच श्याम भण्डारी,उपसरपंच ज्ञान सिंह धाकड़,अशोक भण्डारी ने किसान कर्ज माफी की सौगात देने मंत्री वर्मा को  किसान उपकरण हल भेंट किया।इसके पहले दखनीपुर में 16 लाख 40 हजार की लागत से बनने वसल पंचमुखी हनुमान मंदिर,12 लाख की लागत से बनने वाले  सामुदायिक भवन,4 लाख 10 हजार की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।कार्यक्रम का संचालन सुमेर सिंह यादव ने किया व् आभार सरपंच श्याम  भण्डारी ने व्यक्त किया।इस अवसर पर अभय वर्मा,पवन वर्मा,राजेश धाकड़ विक्रमसिंह गलोदिया,मुकेश भंडारी,रविंद्रसिंह,शेरसिंह नावदा,रमेश पटेल,संदीप सिंह राजपूत,कालूसिंह पटेल,वक़ार सिद्दीकी,नासिर पटेल,टीपू मंसूरी,जगपालसिंह खरेली,रामभरोसे सेठ, बिल्लू,गजराज धाकड़,आकाश ठाकुर,विलास भंडारी,राकेश चौहान,मोहन भंडारी,महेश धाकड़,कमल सरपंच धातुरिया,गोरधन राजपूत,लालसिंह चौधरी,मेहरवान यादव आदि उपस्थित थे।

सज्जन वर्मा