बाजार में अतिक्रमण नही होने दूंगी, पहले हात जोड़े नही माने तो खुद हटादि खटिया।

तुषार टोंकखुर्द
टोंकखुर्द। टोंकखुर्द में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर  नगर परिषद सीएमओ सुश्री स्मिता रावल द्वारा निगम अमले को लेकर व्यवसायिक क्षेत्र में किराना व्यापारियों तथा अन्य दुकानदारो से पॉलीथिन जप्त की गई। वही अगली बार पॉलीथिन का उपयोग नही करने की हिदायत देकर अगली बार पॉलीथिन पायी गई तो कार्यवाही व अर्थ दण्ड किया जावेगा। पूरे नगर भ्रमण के बाद  छोटी बड़ी हजरों पॉलीथिन जप्त की गई। नगर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो को भी रोड से दुकान हटाने की हिदायत दी। अगली बार यदि रोड पर दुकान दिखी तो उनके खिलाफ भी चलानी कार्यवाही की जाएगी। टोंकखुर्द के भगतसिंह चौराहे पर रोड पर लगी दुकान को हटाने पहुँचे दल ओर दुकानदार की कुछ समय नोक झोंक भी हुई जब दुकान दार नही माने तो सीएमओ स्मिता रावल ने खुद दुकान हटाने के लिए अपने हात बढ़ाये ओर सामान सहित खटिया हटाने लगी।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019