तुषार टोंकखुर्द
टोंकखुर्द। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 121 वी जयंती पर नगर व आस पास ग्रामीण अंचल में हुए विविध कार्यक्रम। टोंकखुर्द के सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के स्टाफ ने स्कूली छात्रों के साथ नगर में भारतमाता व देश के सहीद नेेताओ की वेश भूसा धारण कर विद्यर्थियों द्वारा चल समारोह निकाला जिसमे बच्चों के हाथो में नेताजी द्वारा दिये गए संदेश व उनके द्वारा दिये उपदेश के पोस्टर लेकर चलसमरोह में शामिल हुए। वही फ्रीगंज चौराहे पर कोंग्रेस ब्लाक अध्यक्ष भरत पटेल, हाजी अकबर पटेल, सुमेरसिंह यादव, विक्रम गालोदिया, आंनद बापू, राजेशसिंह, हरिशिंह पटेल, बाबू हुसेन, आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर चरित्र चित्रण किया व उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। ग्राम देवली में जनपद उपाध्यक्ष पवन चावड़ा सहित ग्रामीणों ने नेताजी की जयंती मनाई।
एक टिप्पणी भेजें