संवाददाता-विवेक चौबे
गढ़वा : जिला परिषद उपाध्यक्ष -रेखा चौबे के द्वारा धुरकी प्रखण्ड स्थित पनघटवा डैम पर नव वर्ष के अवसर पर वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में काफी संख्या में लोगो की भिड़ उमड़ी।बताते चलें कि गढ़वा जिला परिषद उपाध्यक्ष-रेखा चौबे ने भवनाथपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहीं हैं।वन भोज सह मिलन समारोह के माध्यम से लोगो के बीच अभी से ही दिखना शुरू हो गई हैं।रेखा चौबे भवनाथपुर के वर्तमान विधायक-भानुप्रताप साही व भवनाथपुर के पूर्व विधायक-छोटेराज पर जमकर निशाना साधी।साथ ही कहा की आपलोग मुझे आशीर्वाद दीजिये, मैं भवनाथपुर की सूरत बदल दूंगी औऱ फिर से हरियाली ला दूंगी। अब तक कोई नही विकास किया हो जो मैं कर दिखाउंगी।वही मौके पर लोगो ने जमकर रेखा चौबे के पक्ष में नारेबाजी करते नज़र आए।काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे ।सभी लोगो के लिए लिट्टी चोखा और खीर की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी ।उपस्थित सभी लोगों ने पनघटवा डैम पर नव वर्ष के अवसर पर बनभोज का आनंद उठाए।रेखा चौबे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विधानसभा की तैयारी है।
गढ़वा : जिला परिषद उपाध्यक्ष -रेखा चौबे के द्वारा धुरकी प्रखण्ड स्थित पनघटवा डैम पर नव वर्ष के अवसर पर वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में काफी संख्या में लोगो की भिड़ उमड़ी।बताते चलें कि गढ़वा जिला परिषद उपाध्यक्ष-रेखा चौबे ने भवनाथपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहीं हैं।वन भोज सह मिलन समारोह के माध्यम से लोगो के बीच अभी से ही दिखना शुरू हो गई हैं।रेखा चौबे भवनाथपुर के वर्तमान विधायक-भानुप्रताप साही व भवनाथपुर के पूर्व विधायक-छोटेराज पर जमकर निशाना साधी।साथ ही कहा की आपलोग मुझे आशीर्वाद दीजिये, मैं भवनाथपुर की सूरत बदल दूंगी औऱ फिर से हरियाली ला दूंगी। अब तक कोई नही विकास किया हो जो मैं कर दिखाउंगी।वही मौके पर लोगो ने जमकर रेखा चौबे के पक्ष में नारेबाजी करते नज़र आए।काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे ।सभी लोगो के लिए लिट्टी चोखा और खीर की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी ।उपस्थित सभी लोगों ने पनघटवा डैम पर नव वर्ष के अवसर पर बनभोज का आनंद उठाए।रेखा चौबे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विधानसभा की तैयारी है।
एक टिप्पणी भेजें