संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- बेलहत निवासी-उदेश राम के घर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए।घटना के समय घर मे कोई नहीं था,जिससे नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है।घर मे ताला बंद था।चोरों ने ग्रिल व घर का ताला तोड़ कर घर में घुसे थे।पीड़ित व्यक्ति सीआरपीएफ के जवान है,जो अभी श्रीनगर जम्मू में पोस्टेड है।जबकि पत्नी व बच्चे रांची में रहते हैं।चोरों ने बक्सा, बैग ,अटैची सहित अन्य सामान को तोड़फोड़ कर खेत मे फेंक दिया था।गांव के लोगों ने खेत में बक्सा व समान फेंका हुआ देख कर पता लगाया तो उक्त सीआरपीएफ के घर मे चोरी होने का पता चला।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।सूचना पाकर थाना प्रभारी-विजय सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- बेलहत निवासी-उदेश राम के घर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए।घटना के समय घर मे कोई नहीं था,जिससे नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है।घर मे ताला बंद था।चोरों ने ग्रिल व घर का ताला तोड़ कर घर में घुसे थे।पीड़ित व्यक्ति सीआरपीएफ के जवान है,जो अभी श्रीनगर जम्मू में पोस्टेड है।जबकि पत्नी व बच्चे रांची में रहते हैं।चोरों ने बक्सा, बैग ,अटैची सहित अन्य सामान को तोड़फोड़ कर खेत मे फेंक दिया था।गांव के लोगों ने खेत में बक्सा व समान फेंका हुआ देख कर पता लगाया तो उक्त सीआरपीएफ के घर मे चोरी होने का पता चला।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।सूचना पाकर थाना प्रभारी-विजय सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।
एक टिप्पणी भेजें