संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिगावां में युवाओं के द्वारा युवा क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया।इस मैच के आयोजन में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में नवजवान संघर्ष मोर्चा के नेता-छोटन उपाध्याय उपस्थित रहे।छोटन उपाध्याय के द्वारा फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया गया।छोटन उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा कि आजकल युवाओं को क्रिकेट खूब भा रहा है।क्रिकेट पसंदीदा खेल युवाओं के लिए बन गया है।साथ हीं कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी आवश्यक है।खेल व खिलाड़ियों से प्रखण्ड व जिले का नाम रौशन होता है।बताते चलें कि ग्राम-गरदहा व ग्राम-चचरिया के बीच पहला मैच खेला गया।इस खेल में गरदहा की टीम ने 8 विकेट से चचरिया के टीम को हराकर विजय प्राप्त किया।क्रिकेट मैच कमिटी के अध्यक्ष-राजा सिंह के द्वारा राजा सिंह नामक खिलाड़ी को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।मैच आकर्षक रहा।मौके पर-कमिटी कोषाध्यक्ष-प्रेमशंकर प्रजापति,सचिव-सूरज पासवान,धर्मेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह,दिनेश पासवान,प्रमोद बिहारी मिश्रा, विजय मिश्रा, पिंकू पासवान,सोनू कुमार,बिपुल सिंगज,सत्यनारायण ठाकुर,बिनहु चंद्रवंशी,रौशन सिंह,मुकेश प्रजापति,लखन प्रजापति,पवन कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें