टोंकखुर्द।गुरुवार को लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के मंत्री बनने के बाद प्रथम टोंकखुर्द नगर आगमन पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्त्ता टोंकखुर्द पहुचे थे।वर्मा के स्वागत में नगर में जगह-जगह नगर व् ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं ने मंच बनाए थे।वर्मा अपने निर्धारित समय से 3 घंटे लेट पहुचे थे।वर्मा के स्वागत के लिए कार्यकर्त्ता सुबह 11 बजे से ही उनका इन्तजार कर रहे थे।वर्मा नासिर पटेल के घर के पास बने मंच के पास से खुली जीप में सवार थे।वर्मा का नगर में ईदगाह के पास नासिर पटेल ने सज्जन भैया को 51 किलो की माला पहनाई और अकबर पटेल ने सज्जन भैया को सेवफल से तोला व् भव्य स्वागत किया।ईदगाह रोड पर हाजी मेहंदी हुसैन ,फ्रीगंज चौराह पर युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष फूलसिंह गुर्जर ,बैंक के पास हकीम मंसूरी ,रावला चौक में शाहिद सिद्दीकी व् जीतू गालोदिया,जैन धर्मशाला के पास नोशाद पठान ,दरगाह चौराह पर आरिफ पटेल व् सोहराब पटेल ,भगतसिंह चौराह पर शंकरसिंह कुशवाह,कन्याशाला के पास रउफ कुरैशी,शिशु मंदिर के पास सुमेरसिंह यादव व् शेरसिंह गौड़,शक्तिमाता मंदिर के पास चंदरसिंह जिरवाय मित्रमंडल ,तहसील चौराह के पास अफजल शाह ने स्वागत किया।स्वागत के बाद वर्मा ने शक्तिमाता मंदिर के सामने सभा स्थल पर पहुचे जहा उनका ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।वर्मा की जीप पर नगर में लोगो ने अपने घरो की छतो से पुष्पवर्षा की।वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार बनने के बाद शपथ लेते ही उसी दिन7 कमलनाथ जी ने सबसे पहले कर्जमाफी व् हर ग्राम पंचायत में गोशाला की फाईल पर हस्ताक्षर किए थे।हम कांग्रेस के वचन पत्र के सारे वचन पुरे करेंगे। विधानसभा सत्र के बाद मैं आभार मानने एक-एक गाँव चलूंगा ।आपने चुनाव के दौरान जो भी वादे किए है वो सभी पुरे होंगे।अब मेरा एक-एक कार्यकर्त्ता केबिनेट मंत्री हैं।अब हमें लोकसभा चुनाव में जी-जान से भीड़ना है और राहुल गांधी को प्रधान मंत्री बनाना है।मैं बदले की भावना से काम नही करूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो को बिलकुल नही छोड़ूंगा।इस अवसर पर करणसिंह गालोदिया,ओमप्रकाश पहलवान,अर्जुन वर्मा,मनोहर धवन,राजेंद्र मालवीय,मनोज राजनी,गोपाल यादव,जसवंतसिंह राजपूत,चंदरसिंह अमलावतिया,शंकरसिंह कुशवाह,अकबर पटेल,गुल मोहम्मद पटेल,गोविन्दसिंह नेताजी,जगदीशसिंह गालोदिया,ओम मालवीय,अभय वर्मा,पवन वर्मा,राजेश धाकड़,रउफ कुरैशी,रविन्द्रसिंह गौर,नगजीराम मालवीय,सुमेर सिंह यादव,जसमतसिंह यादव,रामेश्वर पटेल,मिथुनसिंह यादव,मोहन नेता,शेरसिंह नावदा,धर्मेन्द्रसिंह गौड़,धीरजसिंह सिसोदिया,आरिफ पटेल,अर्जुन यादव,बलदेवसिंह गुर्जर,धीरज सालमखेड़ी,श्याम भंडारी,तेजसिंह बरदू,पोपसिंह जिरवाय,जगपाल सिंह खरेली,शिवपालसिंह खरेली,ईश्वरसिंह दौंता,लालसिंह चौधरी,संदीप राजपूत,नरबतसिंह सोलंकी,कृपाराम सेठ,चंदर कन्हेरिया,किशोर दुबे,जावेद पटेल एटू ,इरशाद मंसूरी,डॉ गोपाल गुप्ता,इन्दर मामा,मनीष जैन,भेरूलाल राठौर,अन्नू टेलर,नीलेश बाबा,संतोष सोलंकी,दीपक सोलंकी,फाजिल हुसैन,लतीफ़ मिलन,अशोक साहू,शादाब खान,अतीक शैख़,अजब अली पटेल,जाफर पटेल,सद्दाम पटेल,इरफ़ान बुगा,पप्पू मिर्ची,दाऊद अली,जाकिर सिद्दीकी,नियामत पठान,गोलू कुशवाह,अशोक शर्मा,जब्बार शाह,अफजल शाह ,सुनीता यादव,शोभा श्रीवास्तव,अजय यादव ,जुबेर मंसूरी भारत बाला खेड़ा,राजकुमार भाटी,गणेश राठौर,धर्मेन्द्र बाबा सहित सेकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शाहिद सिद्दीकी ने किया व् आभार सुमेरसिंह यादव ने व्यक्त किया।
सज्जन वर्मा की आभार रैली में उमड़ा जन सेलाब, फूलो से पट गई नगर की सड़के
फूलो से पट गई नगर की सड़के
एक टिप्पणी भेजें