तुषार टोंकखुर्द
टोंकखुर्द। नगर परिषद टोंकखुर्द के अध्यात्म विभाग मध्य्प्रदेश के आनंद उत्सव कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नगर के समस्त विद्यालयों छात्र छात्राओं तथा शिक्षकगण की उपस्थितिमे नगर परिषद टोकखुर्द के प्रथम पीएचडी धारी डॉ श्री अनार सिंह ठाकुर को शिक्षा में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त होने पर नगर पंचायत के अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह चावड़ा एवं नगर पंचायत की मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री स्मिता रावल एवं नगर पंचायत के समस्त पार्षदों कर्मचारियों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षा विभाग के शिक्षाविद कमल सिंह टांक मनोहर सिंह सेंधव हिमरत सिंह तोमर आदि उपस्थित थे तथा नगर के समस्त पत्रकार रविन्द्र गौर नरेंद्र सिंह बैस वकार सिद्धकी विजेंद्रसिंहठाकुर, अनिल खटवा रोहित सिसोदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश कुमार देथलिया ने किया तथा आभार विजयसिंह ने माना ।
एक टिप्पणी भेजें