नवरात्रि महोत्सव पर्व पर नो दिनों तक माँ की आराधना

नगर में बुधवार से शुभमुहूर्त में घटस्थापना पूजन के साथ होगी नवरात्रि महोत्सव पर्व पर नो दिनों तक माँ की आराधना, नगर में 5 से भी अधिक स्थानों पर माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के सामने नो दिनों तक गरबो के माध्यम से होगी शक्ति की आराधना!
नवरात्रि महोत्सव पर्व की नगर में  तैयारियां शुरू हो गई है।बुधवार से माँ की आराधना के लिये जगह जगह भक्तो ने तैयारियां शुरू कर दी है।माँ दुर्गा की प्रतिमाओं से बाजार सजने लगे है।कई मूर्ति बनाने वाले कलाकारों ने मूर्तियों को आकर्षक स्वरूप दिया है।मंदिर व् पंडालो में नो दिनी नवरात्रि महोत्सव के लिए मंडलो ने बालिकाओं के साथ गरबो की तैयारी शुरू कर दी है।नगर में करीब 5 से अधिक स्थानों पर महोत्सव मनेगा।जिले के प्रसिद्ध धाम दूधाखेड़ी माताजी में 10 अकटूम्बर को सुबह घट स्थापना पूजन के साथ माता की आराधना शुरू होगी।नगर के डाकबंगला स्थित माता मंदिर,दुर्गा माता मंदिर पंजाबी कालोनी, शीतलामाता मंदिर सहित अन्य माता मंदिर पर धूमधाम से नवरात्री पर्व मनाया जाएगा।इसके लिए मंदिरो में आकर्षक विद्युत् सजसज्जा भी की गई।मंदिरों में प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होंगे।मंदिरों में रोज महाआरती के बाद प्रशादी वितरण किया जाएगा।इसके अलावा नगर में विभिन्न स्थानों पर विराजित माँ के पांडालों में नो दिनों तक गरबो से शक्ति की आराधना होगी।

नवरात्रि महोत्सव पर्व पर नो दिनों तक माँ की आराधना