अविनास वर्मा के साथ अजित संतोषी की रिपोर्ट देवघर झारखंड :देश भर में चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार की अपील का असर देवघर में भी होने लगा है। दिवाली में चीन निर्मित लक्ष्मी गणेश, उनके वश्त्र व श्रृंगार के सामान, डिजायनर दीया, दिये की बतियां, रंग, बच्चों के खिलौने खूब बिकते है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने की होड़ मची रहती थी लेकिन अब स्वदेशी सामानों की खरीद पर जोर दिया जा रहा है। स्थानीय कुम्हारों द्वारा तैयार मिट्टी दीये और खिलौनों की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ सकती है। अच्छे दिन आने की आस में कुम्हारों का पूरा परिवार दीया और खिलौना बनाने में जुटा है। कुम्हारटोली बावनबीधा समेत कई मोहल्लों व गांव में कुम्हार दीवाली की तैयारी में दिन रात पसीना बहा रहे हैं
दीये व खिलौना बनाने में जुटे देवघर के कुम्हार।
देश भर में चीन निर्मित सामानों के बहिष्कार की अपील का असर देवघर में भी होने लगा है।
एक टिप्पणी भेजें