भोपाल।।। विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों में टिकटों को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी अपनी लिस्ट नवंबर में जारी करेगी, वही कांग्रेस में भी अब तक प्रत्याशियों को नामों पर मंथन किया जा रहा है, इसी बीच पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी हाईकमान ने टिकटों को लेकर हो रही चर्चा में यादव को भी भागीदार बनाया है। अब सोमवार को होने वाली स्क्रीनिंग समिति की तीसरे दौर की दो दिन चलने वाली बैठक में यादव भी शामिल होंगें। पार्टी का मानना है कि इससे यादव वोटबैंक पर काफी अच्छा असर पड़ेगा। सुत्रों की माने तो यादव प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद से नाराज चल रहे थे, समर्थकों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही थी।जिसका खमियाजा वोटरों पर पड़ सकता था , इसलिए हाइकमान ने यह कदम उठाया। खबर है कि यादव के राहुल और सोनिया गांधी से मिलने के बाद म.प्र. की राजनीति में फेरबदल के संकेत। है।वहीं, इसके बाद शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशी चयन के अगले क्रम की चर्चा होगी।इसके बाद कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करेगें।
एमपी चुनाव : अरुण यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने टिकट वितरण में बनाया भागीदार।
विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों में टिकटों को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है
एक टिप्पणी भेजें