मनोज राव। .. गरोठ - आगामी चुनाव में टिकट पाने के लिए जोर आजमाइश का दौर जारी जिसमे एक ओर नाम सामने आया। भाजपा से विधानसभा 227 से दावेदारी के लिए कई नाम सामने आरहे।किन्तु युवाओ ओर जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाले सोंधिया समाज के 50 हजार से अधिक वोटरों पर पकड़ रखने वाले युवा लीडर बनकर उभरने वाले आगामी विधानसभा में भाजपा से दावेदारी में श्यामसिंह चोहान का नाम विशेष रूप से चल रहा।इन्होंने आस पास के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ओर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाई कमान के आगे अपनी दावेदारी जताई।इन्हें पार्टी के बड़े नेताओं का टिकीट दिलाने हेतु विश्वास भी मिलने की बात सामने आ रही ! गरोठ तहसील के चीकनिया गांव से युवाओ की टीम तैयार करने वाले श्यामसिंह चोहान वर्तमान में भाजपा के जिला मंत्री के पद पर रहकर हाई कमान से गुहार लगाकर अपनी प्रबल दावेदारी पेश करने में कोई कसर नही छोड़ते दिख रहे. श्री चोहान ने बताया कि में
इस स्थानीय मुद्दों को लेकर विकास कार्य करूँगा। किसान ओर युवाओ सहित गरीब मजदूर का फायदा दिलाऊंगा। विकास कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।कोल्ड स्टोरेज की मांग के साथ कृषि से जुड़ी समस्याओं को लेकर हल करने के लिए हमेशा प्रयास रत रहूंगा। में विगत 17 वर्षों से भाजपा के लिए कई पदों ओर कार्यकर्ता के रूप कार्य करता रहा।जिनमे 2004 युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गरोठ से शुरूआत कर 2008 में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, 2009 जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज युवा संघटन मंदसौर ,2012 में किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंदसौर से लेकर वर्तमान 2018 में संघ का जिला प्रमुख प्रशासनिक धर्म जागरण समन्वय विभाग जिला गरोठ सहित कई पदों पर रहकर कार्य करता रहा हु। इन्होंने अलग- अलग खींचतान ओर टीकिट को लेकर चल रही गुटबाजी को लेकर कहा मुझे नही लगता कि कोई गुटबाजी है मेरे लिए विधानसभा में समर्थकों के अलावा सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम सहित के अन्य समाज का पूरा सहयोग मिलने का दावा भी किया।हमारे कार्यकताओ सहित अलग विभिन्न संघटनों के पदाधिकारी मुझे टीकीट मिलने के बाद मेरे पूरी मेहनत करेगें।हालांकि हाई कमान का टीकिट को लेकर राय सुमारी अभी
बाकी है इनके अलावा भी सोंधिया समाज से दावेदारी पेश कर रहे।भाजपा में जिताऊ उम्मीदवार के साथ गुटबाजी खत्म करने वाले ओर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले का चयन हेतु भाजपा हाई कमान गहन मंथन करने के बाद ही टीकिट का फेसला लेगी!
इस स्थानीय मुद्दों को लेकर विकास कार्य करूँगा। किसान ओर युवाओ सहित गरीब मजदूर का फायदा दिलाऊंगा। विकास कार्य करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।कोल्ड स्टोरेज की मांग के साथ कृषि से जुड़ी समस्याओं को लेकर हल करने के लिए हमेशा प्रयास रत रहूंगा। में विगत 17 वर्षों से भाजपा के लिए कई पदों ओर कार्यकर्ता के रूप कार्य करता रहा।जिनमे 2004 युवा मोर्चा मंडल महामंत्री गरोठ से शुरूआत कर 2008 में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, 2009 जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज युवा संघटन मंदसौर ,2012 में किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मंदसौर से लेकर वर्तमान 2018 में संघ का जिला प्रमुख प्रशासनिक धर्म जागरण समन्वय विभाग जिला गरोठ सहित कई पदों पर रहकर कार्य करता रहा हु। इन्होंने अलग- अलग खींचतान ओर टीकिट को लेकर चल रही गुटबाजी को लेकर कहा मुझे नही लगता कि कोई गुटबाजी है मेरे लिए विधानसभा में समर्थकों के अलावा सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, मुस्लिम सहित के अन्य समाज का पूरा सहयोग मिलने का दावा भी किया।हमारे कार्यकताओ सहित अलग विभिन्न संघटनों के पदाधिकारी मुझे टीकीट मिलने के बाद मेरे पूरी मेहनत करेगें।हालांकि हाई कमान का टीकिट को लेकर राय सुमारी अभी
बाकी है इनके अलावा भी सोंधिया समाज से दावेदारी पेश कर रहे।भाजपा में जिताऊ उम्मीदवार के साथ गुटबाजी खत्म करने वाले ओर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने वाले का चयन हेतु भाजपा हाई कमान गहन मंथन करने के बाद ही टीकिट का फेसला लेगी!
एक टिप्पणी भेजें