टोंकखुर्द। देवास जिले की शान, हँसमुख, मिलनसार, प्रखरबुद्धि, शिक्षा के क्षेत्र में 1995 से आज तक टोंकखुर्द जैसे पिछड़े क्षेत्र को कम्प्यूटर और बुनियादी शिक्षा में अग्रगण्य करने वाले , राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2018 से सम्मानित , वरिष्ठ अध्यापक श्री अनार सिंह ठाकुर बरदू वाले के टोंकखुर्द वि.ख. के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नियुक्त होने पर आज टोंकखुर्द में उनका स्वागत समारोह आयोजित कर क्षेत्र के मिलनसारो ओर शिक्षा विभाग के साथीयो ने उनका स्वागत किया और बधाई व शुभकामनाएँ ।
अनारसिंह ठाकुर टोंकखुर्द के सहायक विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी बने
अनारसिंह ठाकुर टोंकखुर्द के सहायक विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी बने
एक टिप्पणी भेजें