टोंकखुर्द।जय गणेश मंडल नवदुर्गा उत्सव
समिति घट्टिया कलां द्वारा बुधवार रात को
विराट कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया ।माता जी की आरती के बाद कवि
सम्मलेन प्रारम्भ हुआ।सरस्वती वंदना इंदौर से आई कवियित्री आयुषी भंडारी ने प्रस्तुत की।सुभाष मंगल उज्जैन ,विजय गोपी गौतमपुरा,अनुज पांचाल उज्जैन,हिमांशु हिन्द झाबुआ,अम्बर होशंगाबादी होशंगाबाद ,गोपाल जायसवाल अमौना आदि कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।कवि सम्मलेन का संचालन कर रहे कवि अनिल अंगार इंदौर ने "गो माता आंसू टपकाती दिल्ली के दरबार में,विनती नित करती प्राणों की रक्षा अंधी गूंगी-बहरी सरकार से,जन-जन कह रहा राष्ट्र सेवक जी राजधर्म निभाओं तुम,राम कृष्ण की पावन धरा पर गो माता को राष्ट्र सम्मान दिलाओ तुम"रचना प्रस्तुत कर पुरे माहोल को
गो-भक्ति में सराबोर कर दिया।कवियों का स्वागत
अर्जुन धाकड़ व् डॉ मुकेश बेसवाल ने किया ।
समिति घट्टिया कलां द्वारा बुधवार रात को
विराट कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया ।माता जी की आरती के बाद कवि
सम्मलेन प्रारम्भ हुआ।सरस्वती वंदना इंदौर से आई कवियित्री आयुषी भंडारी ने प्रस्तुत की।सुभाष मंगल उज्जैन ,विजय गोपी गौतमपुरा,अनुज पांचाल उज्जैन,हिमांशु हिन्द झाबुआ,अम्बर होशंगाबादी होशंगाबाद ,गोपाल जायसवाल अमौना आदि कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।कवि सम्मलेन का संचालन कर रहे कवि अनिल अंगार इंदौर ने "गो माता आंसू टपकाती दिल्ली के दरबार में,विनती नित करती प्राणों की रक्षा अंधी गूंगी-बहरी सरकार से,जन-जन कह रहा राष्ट्र सेवक जी राजधर्म निभाओं तुम,राम कृष्ण की पावन धरा पर गो माता को राष्ट्र सम्मान दिलाओ तुम"रचना प्रस्तुत कर पुरे माहोल को
गो-भक्ति में सराबोर कर दिया।कवियों का स्वागत
अर्जुन धाकड़ व् डॉ मुकेश बेसवाल ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें